खेलताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर

महाराष्ट्र बास्केटबॉल लीग पुणे में 14 से 21 मार्च तक

बास्केटबॉल लीग के विस्तार के लिए एसीजी स्पोर्ट्स की साझेदारी

Spread the love

पुणे : देश की पहली व्यावसायिक बास्केटबॉल लीग को मजबूती देने और इस खेल के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से एसीजी स्पोर्ट्स ने एबीसी बास्केटबॉल डेवलपमेंट लीग के साथ साझेदारी की है। इस पहल के तहत महाराष्ट्र बास्केटबॉल लीग का आयोजन 14 से 21 मार्च के दौरान पुणे के खराडी स्थित राजाराम भिकू पठारे स्टेडियम में किया जाएगा।यह जानकारी एसीजी स्पोर्ट्स के स्ट्रैटेजिक हेड राहुल झा और एबीसी बास्केटबॉल डेवलपमेंट लीग के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिरुद्ध पोळे ने दी।इस अवसर पर केरल बास्केटबॉल संघ के सचिव पी. सी. अँटोनी, तेलंगाना बास्केटबॉल संघ के सचिव पृथ्वी रेड्डी और दिल्ली बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश कालिया भी उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में आठ पुरुष और पांच महिला टीमें हिस्सा लेंगी। लीग का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को व्यावसायिक अनुभव, गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और नियमित प्रतिस्पर्धात्मक मंच उपलब्ध कराना है।
अनिरुद्ध पोळे ने कहा कि एसीजी स्पोर्ट्स और एबीसी बास्केटबॉल डेवलपमेंट लीग का यह संयुक्त उपक्रम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल के लिए दीर्घकालिक विकास का मार्ग तैयार करेगा। इससे जमीनी स्तर के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि 2026 में महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और तेलंगाना में 14 और 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए कुल सात लीग आयोजित की जाएंगी। अगले चरण में आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा–चंडीगढ़ में भी बास्केटबॉल लीग शुरू की जाएंगी।

राहुल झा ने कहा, “भारतीय बास्केटबॉल के भविष्य के लिए खिलाड़ियों के विकास की एक संपूर्ण और संरचित प्रणाली आवश्यक है। युवा खिलाड़ियों के लिए लीग और उच्चस्तरीय प्रशिक्षण व्यवस्था के समन्वय से उन्हें बेहतर अवसर मिलेंगे। ये लीग फ्रेंचाइज़ी आधारित होंगी और संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उभरते खिलाड़ियों की पहचान और उनका विकास किया जाएगा। निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एसीजी के ‘हाई परफॉर्मेंस सेंटर्स’ में ट्रायल का अवसर भी मिलेगा।”

इस लीग के लिए प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी और रणविजय सिंह को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। केरल बास्केटबॉल लीग की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, जबकि दिल्ली और तेलंगाना में लीग अगले चरण में आयोजित की जाएंगी।

एसीजी स्पोर्ट्स, एसीजी फार्मास्युटिकल समूह की खेल प्रबंधन शाखा है, जो बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से देश में व्यावसायिक बास्केटबॉल और उच्चस्तरीय प्रशिक्षण अवसंरचना के विकास के लिए कार्यरत है।

विभिन्न राज्यों की बास्केटबॉल संघटनाओं ने इस पहल का स्वागत किया है। महाराष्ट्र राज्य बास्केटबॉल संघ के सचिव गोविंद मुथू कुमार ने कहा कि ऐसे संरचित उपक्रमों से महाराष्ट्र की समृद्ध बास्केटबॉल संस्कृति को नई ताकत मिलेगी। वहीं पी. सी. अँटोनी, पृथ्वी रेड्डी और मुकेश कालिया ने भी विश्वास जताया कि यह लीग बास्केटबॉल में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!