भारती विद्यापीठ की फाइनल में दमदार एंट्री
विश्वनाथ स्पोर्ट्स मीट: नेस वाडिया कॉलेज पर 3 विकेट से रोमांचक जीत

पुणे : एमआईटी आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी (एमआईटी एडीटी) विश्वविद्यालय, विश्वराजबाग, पुणे की ओर से आयोजित 8वीं राष्ट्रीय स्तरीय विश्वनाथ क्रीड़ा स्पर्धा (VSM–2026) के अंतर्गत बुधवार को विश्वविद्यालय के मैदान पर खेले गए बेहद रोमांचक सेमीफाइनल क्रिकेट मुकाबले में भारती विद्यापीठ की टीम ने नेस वाडिया कॉलेज को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेस वाडिया कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए। टीम के लिए आदित्य जी ने शानदार आक्रामक पारी खेलते हुए 59 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। उन्हें सिद्धांत मेमाणे का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 28 गेंदों में 40 रन जोड़े। हालांकि अन्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारती विद्यापीठ की शुरुआत सकारात्मक रही। ओम खटावकर (32 गेंदों में 48 रन) और जशन सिंह (25 गेंदों में 34 रन) ने रन गति बनाए रखी। लेकिन नेस वाडिया के गेंदबाजों ने मैच में जबरदस्त रोमांच भर दिया।
अश्विन शिंदे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि प्रणव लोखंडे ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। 18 ओवर के बाद भारती विद्यापीठ का स्कोर 7 विकेट पर 137 रन था और मुकाबला नेस वाडिया के पक्ष में झुकता नजर आ रहा था।
ऐसे निर्णायक क्षणों में गौरव लंगोर ने मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने मात्र 9 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए, जिसमें 4 शानदार छक्के शामिल थे। गौरव की इस विस्फोटक पारी के दम पर भारती विद्यापीठ ने 5 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।



