केंद्रीय बजट से पहले AMCCIE ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को सौंपा विस्तृत प्री-बजट मांग पत्र

पुणे: आगामी केंद्रीय बजट के मद्देनज़र अग्रवाल मारवाड़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एजुकेशन (AMCCIE) की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक विस्तृत प्री-बजट मांग पत्र प्रस्तुत किया गया है। इस मांग पत्र में एमएसएमई, व्यापारी वर्ग, जीएसटी सुधार, शिक्षा, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप्स, रियल एस्टेट, रत्न एवं आभूषण उद्योग तथा रोजगार सृजन से जुड़े अहम मुद्दों को शामिल किया गया है।
AMCCIE के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि आगामी केंद्रीय बजट विकासोन्मुख, व्यापारी-हितैषी और न्यूनतम अनुपालन वाला होना चाहिए, जिससे “विकसित भारत 🇮🇳” के राष्ट्रीय विज़न को साकार किया जा सके। इस अवसर पर AMCCIE के प्रमुख पदाधिकारियों ने मांग पत्र का समर्थननरेंद्र गोयल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), कमलराज बंसल (निदेशक), उमेश मंडोत (निदेशक) सहित AMCCIE के सभी निदेशक एवं सदस्य ने किया है.
AMCCIE ने विश्वास जताया कि यदि इन मांगों को आगामी बजट में शामिल किया गया, तो इससे व्यापार, उद्योग और रोजगार को नई गति मिलेगी तथा भारत की अर्थव्यवस्था और अधिक सशक्त होगी।



