भारती विद्यापीठ आईएमईडी के एमबीए, एमसीए पाठ्यक्रमों की घोषणा

पुणे :भारती विद्यापीठ अभिमत विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (आईएमईडी), पुणे की ओर से एमबीए, एमबीए एचआर तथा एमसीए पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की गई है। बी मैट 2026 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एमबीए, एमबीए एचआर और एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। शैक्षणिक वर्ष 2026 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने वाली है। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थियों को मोबाइल नंबर 9699293504, 9923030212 तथा ईमेल imed.admissions@bharatividyapeeth.edu पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त imed.bharatividyapeeth.edu इस वेबसाइट पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। संस्था की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को 8 फरवरी 2026 की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना आवश्यक है। प्रवेश 2026 के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से कॉलेज से संपर्क कर तथा वेबसाइट देखकर अधिक जानकारी लेने और इस नवाचारी, अनुभव आधारित शिक्षण प्रणाली का लाभ उठाने की अपील की गई है।
बदलती उद्योग जगत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम की संरचना, अध्यापन पद्धतियां और व्यावहारिक अनुभव पर आधारित शिक्षा इस महाविद्यालय की प्रमुख विशेषताएं हैं। भारती विद्यापीठ को नैक से ए प्लस प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है और एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में विश्वविद्यालय ने 59वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि आईएमईडी भारत के शीर्ष 3 प्रतिशत बिजनेस स्कूलों की सूची में शामिल है।
महाविद्यालय की विशिष्ट पहचान मानी जाने वाली भारती बिजनेस क्लिनिक (Bharati Business Clinic) की संकल्पना छात्रों को केवल केस स्टडी तक सीमित न रखते हुए वास्तविक उद्योग और व्यावसायिक समस्याओं पर प्रत्यक्ष रूप से काम करने का अवसर प्रदान करती है। स्थानीय उद्यमियों, स्टार्टअप्स और संस्थाओं के साथ कार्य करते हुए छात्र समस्या विश्लेषण, समाधान और उसके क्रियान्वयन का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही एक्सटर्नशिप्स, इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स और इंटर्नशिप्स के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान ही उद्योग का वास्तविक परिचय मिलता है। एक्टिव और प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग, फ्लिप्ड क्लासरूम जैसी आधुनिक अध्यापन पद्धतियों के कारण कक्षा में होने वाली शिक्षा अधिक संवादात्मक, प्रभावी और कौशल उन्मुख बनती है।
महाविद्यालय की सुसज्जित और तकनीक से युक्त कक्षाएं, डिजिटल संसाधन और अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करते हैं। साथ ही विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों के आयोजन और नेतृत्व का अवसर छात्रों को दिया जाता है, जिससे नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और निर्णय क्षमता का विकास होता है। उद्योग अनुभव से युक्त प्राध्यापक और शैक्षणिक कठोरता के संतुलन के साथ यह महाविद्यालय विद्यार्थियों को करियर के लिए तैयार करता है। ज्ञान, कौशल और मूल्य आधारित शिक्षा का समन्वय करने वाला यह शिक्षण मॉडल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हो रहा है, ऐसा आईएमईडी के पत्रक में कहा गया है।



