खड़की रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम अंतिम चरण में
दक्षिण की गाड़ियां खड़की से रवाना करने की योजना

पुणे. खड़की रेलवे स्टेशन को कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। अगले दो महीने में यह कार्य पूरा कर लिए जाने की पूरी संभावना है। इसके बाद खड़की रेलवे स्टेशन से चेन्नई और बेंगलुरु जैसे दक्षिण की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां को इसी स्टेशन से रवाना किए जाने का नियोजन मध्य रेल पुणे मंडल की ओर से किया गया है। इससे पुणे स्टेशन पर पड़ने वाला ट्रैफिक बोझ कम होगा।
मध्य रेलवे के पुणे विभागीय रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैफिक को कम करने के लिए खड़की और हडपसर जैसे दो रेलवे स्टेशनों का टर्मिनल के रूप में विकास किया जा रहा है। इसमें खड़की स्टेशन का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अगले 2 महीने में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद यहां से दक्षिण की ओर जाने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों को रवाना किया जाएगा।
मौजूदा समय में पुणे रेल मंडल में मुख्य स्टेशन अर्थात पुणे रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की और बाहर से आने वाली 120 से 150 गाड़ियां प्रतिदिन आवा गमन करती हैं। इन गाड़ियों से प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं जिसकी वजह से यहां यात्रियों की हर समय भारी भीड़ रहती है जिससे सुविधाएं कम पड़ती हैं। इसीलिए मध्य रेल पुणे मंडल ने खड़की और हडपसर टर्मिनल का काम शुरू करवाया है उसमें से खड़की रेलवे स्टेशन को कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। खड़की स्टेशन के प्लेटफार्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाई जा रही है इस कार्य के लिए रेलवे बोर्ड से 35 करोड रुपए की निधि विभाग को दी गई है।