खड़की कैंटोनमेंट बोर्ड की अतिक्रमण कार्रवाई को दुकानदारों ने दिखाया ठेंगा!
या फिर अधिकारियों की है मेहरबानी?

पुणे .खड़की कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से हाल ही में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई थी। बोर्ड की जमीन पर कब्जा जमाकर हाथगाड़ी पर व्यवसाय करनेवाले तथा अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर वाहतूक और पैदल चलनेवाले नागरिकों को परेशानी में डालनेवाले दुकानदारों पर यह कार्रवाई की गई थी।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस कार्रवाई को अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ, और कुछ दुकानदारों ने फिर से अपने ठेले और दुकान के बाहर का सामान सजा लिया है।
इस पर नागरिक सवाल उठ रहे है कि क्या दुकानदारों ने अतिक्रमण कार्रवाई को मज़ाक समझ लिया है? या फिर अधिकारियों की इन पर विशेष कृपा दृष्टि है?
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर प्रशासन की कार्रवाई में सख़्ती और निरंतरता नहीं रही, तो अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य ही विफल हो जाएगा। वहीं, कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि चुनिंदा दुकानों पर ही कार्रवाई होती है, जबकि कुछ दुकानदारों को खुली छूट मिलती है।