मराठी

पिंपरी चिंचवड़ में गणेश विसर्जन घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

Spread the love

पिंपरी। पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका क्षेत्र में इस साल भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। २७ अगस्त से शुरू हुआ यह उत्सव ६ सितंबर तक चलेगा। विसर्जन के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महापालिका के अग्निशमन व आपदा प्रबंधन विभाग ने विशेष तैयारी की है।

शहर के २७ अधिकृत विसर्जन घाटों पर प्रशिक्षित जीव रक्षक तैनात किए गए हैं। घाटों पर लाइफ जैकेट, रिंग, रस्सी, मेगाफोन आदि उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। जीव रक्षक पहचान के लिए विशेष एप्रन पहनेंगे। साथ ही घाटों पर अग्निशमन दल की गाड़ियां, रबर बोट और संपर्क अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

नागरिकों से अपील की गई है कि वे विसर्जन के समय नदी में न उतरें, बच्चों को अकेला न छोड़ें और सुरक्षा पथक व पुलिस की हिदायतों का पालन करें।

प्रदीप जांभळे पाटील, अतिरिक्त आयुक्त, ने कहा – “२७ विसर्जन घाटों पर सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हर जगह प्रशिक्षित जीव रक्षक और रेस्क्यू उपकरण उपलब्ध हैं।”

उमेश ढाकणे, सहायक आयुक्त, ने बताया – “रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पथक पूरी तरह तैयार हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि वे पाणियों में गहराई तक न जाएं और जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद लें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!