एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय ने लगातार दूसरी बार जीता पुणे फेस्टिवल करंडक

पुणे: गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित पुणे फेस्टिवल का करंडक लगातार दूसरे वर्ष एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी (एमआईटी एडीटी) विश्वविद्यालय ने अपने नाम किया।’वॉइस ऑफ पुणे फेस्टिवल’ प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय और डी. वाय. पाटिल महाविद्यालय के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंततः एमआईटी एडीटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता दो आयु वर्गों — 25 से 60 और 61 प्लस — में आयोजित की गई थी। मराठी, हिंदी और ग़ज़ल-सूफ़ी जैसे विभिन्न गटों में कुल 25 प्रतिभागियों ने अंतिम चरण में भाग लिया।
विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अतिरिक्त आयुक्त (गुन्हे अन्वेषण) पंकज देशमुख, पुणे फेस्टिवल के उपाध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल तथा मुख्य संयोजक एडवोकेट अभय छाजेड के हाथों करंडक प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि के बाद एमआईटी समूह के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड, एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के कार्याध्यक्ष एवं प्र-कुलपति प्रा. डॉ. मंगेश कराड, कुलगुरु प्रा. डॉ. राजेश एस., प्र-कुलगुरु प्रा. डॉ. रामचंद्र पुजेरी, डॉ. मोहित दुबे, कुलसचिव डॉ. महेश चोपड़े और डॉ. अतुल पाटिल ने विजेता टीम को बधाई दी।



