आहिंसा भवन, दादावाड़ी में चतुर्मास की आयंबिल ओली का आयोजन
4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक चलेगा

पुणे. पुणे के दादावाड़ी स्थित अहिंसा भवन में चतुर्मास के पावन अवसर पर आयंबिल ओली का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें सभी श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।जिसमें श्रद्धालु अपनी आस्था और तपस्या का परिचय देते हुए जैन धर्म के महत्वपूर्ण उपवास, आयंबिल का पालन करेंगे।
संयम और तपस्या के प्रतीक इस आयोजन का समापन 13 अप्रैल 2025 को पारणा के साथ होगा। आयोजन समिति ने सभी जैन अनुयायियों से विनम्र निवेदन किया है कि वे इस पावन अवसर पर सम्मिलित होकर धर्मलाभ लें।
कार्यक्रम का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल के दौरान अहिंसा भवन, दादावाड़ी, सारस बाग़ के नजदीक, पुणे में किया गया है।वही पारणा दिवस 13 अप्रैल को मनाया जाएगा ।सम्पूर्ण श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
क्या है आयंबिल ओली?
आयंबिल ओली जैन धर्म में तप और आत्मशुद्धि का महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें श्रद्धालु नौ दिनों तक सात्विक और संयमित भोजन ग्रहण करते हैं। यह पर्व आत्मसंयम और आध्यात्मिक उन्नति को बढ़ावा देता है। आयंबिल ओली का पालन करने से पाप कर्मों का क्षय होता है और पुण्य अर्जन की प्राप्ति होती है।