80 वर्षीय माँ पर बेटे का जानलेवा हमला; पुणे में सनसनीखेज वारदात, 65 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

पुणे. पारिवारिक संपत्ति विवाद ने एक खौफनाक रूप ले लिया जब शनिवार पेठ स्थित मेहुणपुरा इलाके में 65 वर्षीय बेटे ने अपनी 80 वर्षीय माँ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अविनाश पांडुरंग साप्ते (65, निवासी मेहुणपुरा, शनिवार पेठ) है, जबकि घायल महिला का नाम कुसुम साप्ते (80) बताया गया है। इस मामले में अविनाश के भांजे आशिष अशोक समेळ (45) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, अविनाश, उसकी माँ कुसुम और शिकायतकर्ता आशिष एक ही सोसायटी में रहते हैं। संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। विगत रात आरोपी अविनाश शराब के नशे में घर लौटा और माँ से झगड़ा करते हुए उन पर चाकू से चेहरे और सिर पर वार कर दिए। खून से लथपथ हालत में कुसुम साप्ते को अस्पताल ले जाया गया।
आशिष समेल ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उन पर भी चाकू से हमला किया। सूचना मिलते ही विश्रामबाग पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया।इस सनसनीखेज प्रकरण की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कारके कर रहे हैं।