प्राकृतिक चिकित्सा सहायक के प्रथम बैच के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह संपन्न
हेल्थ सेक्टर स्किल काउंसिल (HSSC) के सहयोग से आयोजित

पुणे, 5 अगस्त 2025.आज निसर्गग्राम, राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, पुणे में प्राकृतिक चिकित्सा सहायक के प्रथम बैच के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन हेल्थ सेक्टर स्किल काउंसिल (HSSC) के सहयोग से किया गया। यह अवसर गर्व और उपलब्धि का प्रतीक रहा, जिसमें कौशल आधारित 480 घंटे का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
एनआईएन की निदेशक प्रो. (डॉ.) के. सत्यलक्ष्मी ने स्वागत भाषण दिया और प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य, उपलब्धियाँ और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। एचएसएससी के सीईओ श्री आशीष जैन ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में प्रशिक्षित पेशेवरों की बढ़ती माँग पर बल दिया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि एक स्वस्थ भारत की दिशा में एक कदम है।” एचएसएससी की एजीएम सुश्री अंशु वर्मा ने कहा, “यह प्रमाण पत्र भविष्य में देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई अवसरों के द्वार खोलेगा।”
इस कार्यक्रम में कुल 58 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उनके अभिभावकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रशिक्षण के दौरान हुई उनकी व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक प्रगति के अनुभव साझा किए। समारोह का समापन सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, प्रशिक्षकों, विद्यार्थियों और आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिनकी मेहनत ने इस दिन को यादगार बनाया।
विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधान और मराठी ‘पगड़ी’ पहनकर उल्लासपूर्वक भाग लिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान और पौष्टिक अल्पाहार के साथ हुआ।