लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे जयंती पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पुणे.लोकशाहीर व साहित्यिक अण्णा भाऊ साठे की जयंती के पावन अवसर पर 31जुलाई को राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की ओर से बोपोडी के 26 नंबर SRA परिसर में एक विशेष आरोग्य शिबिर (स्वास्थ्य शिविर) का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं जैसे कि जनरल चेकअप, रक्तदाब तपासणी, मधुमेह (डायबिटीज) चाचणी, इत्यादी सुविधा निःशुल्क रूप से प्रदान की गई। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और इसका लाभ उठाया।
इस उपक्रम का आयोजन विजय जाधव (उपाध्यक्ष, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी) और अमित जावीर (शहर सरचिटणीस, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी) की ओर से किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा,कि अण्णा भाऊ साठे ने समाज के वंचित, श्रमिक वर्ग के लिए अपना जीवन अर्पण किया है, उनकी जयंती सामाजिक कार्य के माध्यम से मनाया जाना,उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।इस कार्यक्रम सफल बनाने में स्थानिक कार्यकर्त्या और स्वयंसेवको ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।