37वां पुणे फेस्टिवल : 8 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

पुणे. 37वां पुणे फेस्टिवल 27 अगस्त से ६ सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ इस बार कुल 8 खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। पुणे फेस्टिवल के संस्थापक श्री सुरेश कलमाडी ने देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है। उसी परंपरा के तहत इस फेस्टिवल में विभिन्न खेल स्पर्धाओं को शामिल किया गया है। इस वर्ष गोल्फ टूर्नामेंट, मल्लखंब, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग, कैरम, शतरंज, स्केटिंग और डर्ट ट्रैक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन सभी खेलों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा, यह जानकारी पुणे फेस्टिवल खेल समिति के समन्वयक प्रसन्न गोखले ने पत्रकार परिषद में दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल, मुख्य संयोजक अॅड. अभय छाजेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सतीश देसाई उपस्थित थे।
30 अगस्त को येरवड़ा स्थित पूना क्लब गोल्फ कोर्स पर पुणे फेस्टिवल गोल्फ टूर्नामेंट होगा। इसमें 100 से अधिक प्रतिष्ठित खिलाड़ी, अनेक कंपनियों के सीईओ, वरिष्ठ अधिकारी और विदेशी मेहमान हिस्सा लेंगे। विजेताओं को विशेष पुरस्कार और गोल्ड डिवीजन के विजेता को पुणे फेस्टिवल रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
30 और 31 अगस्त को टिळक रोड स्थित महाराष्ट्र मंडल में मल्लखंब प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें 400 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। 30 अगस्त को मुकुंदनगर के झामरे पैलेस में शतरंज प्रतियोगिता होगी, जिसमें 250 से अधिक खिलाड़ी पाँच आयु वर्गों में हिस्सा लेंगे।
31 अगस्त को भवानी पेठ स्थित जनरल अरुणकुमार वैद्य स्टेडियम में पुरुष और महिला वर्ग की बॉक्सिंग स्पर्धा होगी। इसमें 14 वर्ष और 18 वर्ष से कम आयु वर्गों में कुल 140 खिलाड़ी भाग लेंगे। उसी दिन हिंजवड़ी (मुळशी) में स्केटिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें 500 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं।
31 अगस्त को मार्केटयार्ड के समीप चोरडिया मैदान पर डर्ट ट्रैक रेसिंग स्पर्धा आयोजित होगी, जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। वहीं दांडेकर पूल स्थित साने गुरुजी स्मारक पर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा होगी, जिसमें 7 वज़न वर्गों में 80 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
30 और 31 अगस्त को नेहरू स्टेडियम स्थित होटल सारस में कैरम प्रतियोगिता होगी। इसमें 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे और 15 से 16 कैरम बोर्ड पर मुकाबले खेले जाएंगे।
पुणे फेस्टिवल खेलों के इस भव्य आयोजन को देखने के लिए पुणेकरों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।