मराठी

गणेश विसर्जन के दिन ईद; पुणे के मुस्लिम समाज ने जुलूस आगे बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला

Spread the love

पुणे। धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए पुणे के मुस्लिम समाज ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। गणेश विसर्जन के दिन ही ईद पड़ने के कारण 5 सितंबर को निकलने वाला ईद का जुलूस अब आगे बढ़ाकर 8 सितंबर को निकाला जाएगा।

दरअसल, हर साल गणेश विसर्जन के दिन पुणे में भारी संख्या में मिरवणूक (शोभायात्रा) निकलती है। इस बार उसी दिन ईद का जुलूस भी प्रस्तावित था, जिससे कानून-व्यवस्था की चुनौती और पुलिस प्रशासन पर अतिरिक्त दबाव आने की संभावना थी। विसर्जन और ईद दोनों ही पर्व शांति और सौहार्द से संपन्न हों, इसके लिए मुस्लिम समाज ने स्वयंप्रेरणा से जुलूस की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

इस बारे में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि अनवर शेख ने कहा, “दोनों पर्व मिल-जुलकर और शांति से मनें, यही हमारी इच्छा है। इसी कारण हमने जुलूस आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।”

गणेश विसर्जन की दो दिनों तक चलने वाली भव्य मिरवणूक के कारण पूरे शहर में बड़ी भीड़ और यातायात का दबाव रहता है। यदि उसी समय ईद का जुलूस निकलता तो तनाव की स्थिति पैदा हो सकती थी। इसी वजह से लिया गया यह निर्णय पुणे शहरभर में स्वागतयोग्य ठर रहा है।

कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने तो यह भी तय किया है कि वे गणेश विसर्जन पूर्ण होने के बाद ही ईद का जुलूस निकालेंगे।

धार्मिक एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला यह कदम पुणेकरों के लिए आदर्श बन रहा है और शहर में सौहार्द व सामंजस्य का वातावरण निर्मित कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!