ईशरे पुणे चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में श्री चेतन ठाकुर की नियुक्ति

पुणे.इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स (ISHRAE), ईशरे पुणे चैप्टर के अध्यक्ष के रूप श्री चेतन ठाकुर को 2025-26 की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। ईशरे की 33वीं वर्षगांठ पर श्री चेतन ठाकुर और उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण और शपथ ग्रहण समारोह पुणे के वाकड स्थित होटल टिप टॉप इंटरनेशनल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री जयंत कुमार दास (सोसाइटी अध्यक्ष इश्रे), श्री कमलेश मेहता (वीपी), श्री अजाज काजी (आरडी वेस्ट-1), , श्री रमेश परांजपे, श्री आर.एस .कुलकर्णी, श्री दीपक वाणी, और श्री नंदकिशोर कोतकर और इशरे पुणे चैप्टर के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अरविंद सुरंगे द्वारा अमेरिका से भेजे गए शुभकामना संदेश का वीडियो दिखाया गया. श्री नंदकिशोर कोटकर ने बताया कि 26 जून 2025 को विश्व प्रशीतन दिवस के अवसर पर “ग्रीन कोल्ड चेन कॉन्क्लेव”का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री चेतन ठाकुर ने कहा कि वह ईशारे पुणे चैप्टर के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री वीरेन्द्र बोराडे ने किया। 2025-26 के लिए इश्रे पुणे चैप्टर के नवनिर्वाचित सदस्यों में से, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित पेशेवरों ने पदभार संभाला। श्री. सुभाष खानडे (निर्वाचित अध्यक्ष), श्री अमित गुलवाड़े (कोषाध्यक्ष), श्री विमल चावड़ा (सचिव), श्री आशुतोष जोशी (पूर्व अध्यक्ष), श्री विशाल पवार (कार्यक्रम अध्यक्ष), श्री सुबोध मुर्केवार, श्री कौस्तुभ वाणी, श्री नीलेश गायकवाड़, श्री महेश। मोरे, श्री प्रमोद वाजे, श्री आर. शशिधर, श्री अरुण चिंचोरे, श्रीमती सुजल शाह, श्रीमती देविका मुथा, श्रीमती अदिति बागड़े, श्रीमती सरिता मोरे, श्री मानव चौबे, श्री लोकेश सैन्दाने, श्री मनीष तम्हाने, श्री क्षितिज डहाके, श्री मुदस्सर।
कार्यक्रम सूत्र संचालन रोशनी गोडबोले एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सुभाष खानडे ने किया।