एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय में सजेगा युवा शोधकर्ताओं का समागम
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 की हार्डवेयर ग्रैंड फिनाले में देशभर के 24 दल होंगे सहभागी

पुणे: एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय (एमआईटी एडीटी), पुणे में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल एवं एआईसीटीई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन–2025 (एसआईएच) की हार्डवेयर श्रेणी की अंतिम फेरी के अवसर पर देशभर के युवा शोधकर्ताओं का उत्सवमय संगम देखने को मिलेगा।
8 से 12 दिसंबर 2025 के दौरान एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय परिसर में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित 24 दल अपनी नवोन्मेषी परियोजनाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। ये दल भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय तथा एआईसीटीई द्वारा प्रस्तुत विविध समस्याओं के समाधान हेतु अपने अभिनव विचार प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक समस्या कथन के विजेता दल को ₹1.50 लाख का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
8 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन
स्पर्धा का उद्घाटन समारोह 8 दिसंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ, महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील, टीसीएस फ़ाउंडेशन के निदेशक चिंतन अधिया, एसवी ग्रुप के संस्थापक विकास दांगट तथा बारामती कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. धीरज शिंदे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के प्र-कुलपति एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मंगेश कराड कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कुलगुरु प्रो. (डॉ.) राजेश एस., कार्यकारी निदेशक डॉ. सुनीता कराड, प्रोवोस्ट डॉ. सायली गणकर, प्र-कुलगुरु डॉ. मोहित दुबे, डॉ. रामचंद्र पुजेरी, कुलसचिव डॉ. महेश चोपड़े, नोडल सेंटर प्रमुख डॉ. निशांत टिकेकर, तथा प्रतियोगिता संयोजक एवं कार्यवाह प्रो. सुरेश कापरे सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल का हिस्सा
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की शुरुआत 2017 में हुई थी। यह भारत के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु प्रोत्साहित करने वाला सबसे बड़ा नवाचार मंच है, जिसे विश्व का सबसे बड़ा ओपन इनोवेशन मॉडल माना जाता है।
इस वर्ष संस्थागत हैकाथॉन्स में 260% की वृद्धि दर्ज की गई है।
* 2024 में जहाँ 2125 हेकाथॉन्स हुए थे, वहीं
. 2025 में यह संख्या बढ़कर 2587 हो गई।
राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए 68,766 छात्र दल पात्र हुए हैं। इस वर्ष विद्यार्थियों से 72,165 नवाचारपूर्ण विचार प्राप्त हुए हैं। प्रतिभागियों ने 54 मंत्रालयों, सरकारी विभागों एवं उद्योगों द्वारा प्रस्तुत 271 से अधिक समस्या कथनों पर काम किया, ऐसी जानकारी डॉ. मोहित दुबे एवं डॉ. महेश चोपड़े ने पत्रकार परिषद में दी।
एमआईटी एडीटी में 200 से अधिक स्पर्धक होंगे शामिल
एसआईएच–2025 में स्वास्थ्य सेवाओं, राष्ट्रीय सुरक्षा, विज्ञान, स्थिरता, उभरती तकनीक, कृषि तथा आपदा प्रबंधन जैसे 17 प्रमुख विषयों पर विशेष फोकस है। एमआईटी एडीटी में आयोजित हार्डवेयर फाइनल में 200+ प्रतिभागी और 32+ मेंटर्स सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
यह आयोजन केवल नवोन्मेषी विचारों का मंच नहीं, बल्कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और सरकारी अधिकारियों के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने का सेतु भी सिद्ध होगा। इससे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप समाधान विकसित करने की दिशा में नई प्रेरणा मिलेगी, ऐसा मत डॉ. टिकेकर एवं प्रो. कापरे ने व्यक्त किया।

