जिला परिषद और पंचायत समिति आम चुनावों के लिए प्रभाग रचना कार्यक्रम घोषित

पुणे. जिला परिषद और पंचायत समितियों के आगामी आम चुनावों के मद्देनजर प्रभाग रचना कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके अंतर्गत 13 पंचायत समितियों में प्रभागों और निर्वाचन क्षेत्रों की प्रारूप रचना 14 जुलाई 2025 को घोषित की गई है। यह रचना जिला अधिकारी कार्यालय पुणे, जिला परिषद पुणे, पुणे जिले के सभी तहसील कार्यालयों, पंचायत समिति कार्यालयों के सूचना पटों तथा जिला अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट www.pune.nic.in पर उपलब्ध कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्रारूप प्रभाग रचना पर 21 जुलाई 2025 तक नागरिक अपने सुझाव और आपत्तियां जिला अधिकारी कार्यालय में दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आपत्तियों और अभिप्रायों पर विचार कर 28 जुलाई तक जिला अधिकारी विभागीय आयुक्त को प्रस्ताव भेजेंगे।
विभागीय आयुक्त 11 अगस्त 2025 तक सुनवाई कर अंतिम निर्णय लेंगे। अंतिम स्वीकृत प्रभाग रचना 18 अगस्त 2025 तक राज्य चुनाव आयोग या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी। यह जानकारी जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025 की समन्वयक अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी चारुशिला देशमुख-मोहिते ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।