कल जुलाई 2025 की 10वीं व 12वीं पूरक परीक्षा का परिणाम जारी

पुणे . महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळ, पुणे द्वारा आयोजित जून-जुलाई 2025 की 10वीं (माध्यमिक शालान्त प्रमाणपत्र) व 12वीं (उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र) पूरक परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को दोपहर 1:00 बजे ऑनलाइन घोषित किया जाएगा।
बोर्ड के पुणे, मुंबई, नागपूर, कोल्हापूर, नाशिक, अमरावती, लातूर, कोकण व छत्रपती संभाजीनगर इन 9 विभागीय मंडलों के अंतर्गत ये परीक्षाएं 24 जून से 16 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई थीं।
परिणाम इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे –
▪️ www.mahahsscboard.in
▪️ http://sscresult.mkcl.org – (10वीं)
▪️ http://hscresult.mkcl.org – (12वीं)
विद्यार्थी 30 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक संबंधित विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन www.mahahsscboard.in पर उपलब्ध रहेगा।शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है।
पुनर्मूल्यांकन के लिए उत्तरपत्रिका की छायाप्रति प्राप्त करना अनिवार्य है। छायाप्रति प्राप्ति के 5 कार्यदिवसों के भीतर पुनर्मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जिन विद्यार्थियों ने जून-जुलाई 2025 की पूरक परीक्षा में सभी विषयों में उत्तीर्णता प्राप्त की है, वे आगामी तीन प्रयासों में (फरवरी-मार्च 2026, जून-जुलाई 2026 व फरवरी-मार्च 2027) गुण सुधार परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
बोर्ड की अपील:
विद्यार्थियों से अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधित विभागीय मंडल से संपर्क करें अथवा बोर्ड की वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं का अवलोकन करें।