
पुणे – प्रियदर्शनी वुमन्स फोरम और पायल तिवारी बिटिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी “गौरी गणपति साहित्य जत्रा” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह जत्रा अपना 18वां वर्ष मना रही है और इस बार इसका आयोजन 23, 24 व 25 अगस्त 2025 को बालगंधर्व रंगमंदिर के पार्किंग परिसर में किया जाएगा।
इस जत्रा में दीयों से लेकर गणपति मूर्तियों तक का पूरा साहित्य एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा। यह आयोजन खास तौर पर घरेलू और सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के लिए बेहद उपयोगी रहेगा। हर साल की तरह इस बार भी पुणेकरों में इस जत्रा को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। इसकी सविस्तारजनकारी कांग्रेस अध्यक्ष संगीता तिवारी ने पत्रकार परिषद में दी.
इस अवसर पर प्रियदर्शनी वुमन्स फोरम की अध्यक्ष श्रीमती संगीता तिवारी ने बताया कि, “यह जत्रा महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने का एक सशक्त मंच है। इसके माध्यम से वे अपने बनाए हुए उत्पादों को समाज के सामने प्रस्तुत कर सकती हैं। यह सिर्फ एक जत्रा नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक परंपराओं को जोड़ने वाला उपक्रम है।”