पुणे में ज़ेड ब्रिज के पास गैंगवार, कोयते से हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, वीडियो वायरल

पुणे। शहर के मध्य क्षेत्र में मंगलवार देर रात गैंगवार जैसी घटना ने सनसनी फैला दी। पुराने विवाद के चलते कुछ युवकों ने ज़ेड ब्रिज इलाके में एक युवक पर कोयते से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। यह घटना विश्रामबाग पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में दो युवक मोपेड पर जाते दिखाई दे रहे हैं, जिनका कुछ लोग पीछा कर रहे थे। पीछा किए जाने का अहसास होते ही युवक ज़ेड ब्रिज के पास रुकते हैं। तभी 5-6 हमलावर बाइक पर आते हैं और उन पर सीधे कोयते से हमला कर देते हैं। युवक भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन पहले से घात लगाए बैठे अन्य हमलावर उन्हें पकड़कर बेरहमी से पीटते हैं।
हमलावरों ने न सिर्फ युवकों पर हमला किया, बल्कि उनकी गाड़ी में भी कोयते से तोड़फोड़ की। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि कुछ आरोपी पीछा कर रहे थे, जबकि कुछ पहले से घात लगाकर बैठे थे। पुलिस का मानना है कि हमला पूरी तरह से पूर्वनियोजित था।
फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।