एमपीएससी अभ्यर्थियों के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ योजना लागू करने की मांग;
विधायक अमित गोरखे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा ज्ञापन

पुणे/पिंपरी। केंद्रीय लोकसेवा आयोग (UPSC) की तर्ज पर महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) के छात्रों के लिए राज्य में ‘प्रतिभा सेतु’ योजना लागू करने की मांग विधायक अमित गोरखे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है। इस योजना के लागू होने से एमपीएससी अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलने की संभावना है।
विधायक गोरखे ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा सत्र में भी उन्होंने यह मुद्दा उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। उनके अनुसार, ‘प्रतिभा सेतु’ योजना के तहत यूपीएससी के अंतिम चरण तक पहुंचे लेकिन अंतिम चयन न हो पाए उम्मीदवारों की जानकारी एक पोर्टल पर एकत्रित की जाती है। यह जानकारी सरकारी, निजी और अन्य संस्थानों को उपलब्ध कराई जाती है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार के अवसर मिलते हैं।
इसी तर्ज पर, एमपीएससी की राज्य सेवा, गट ब और गट क परीक्षाएं भी बेहद प्रतिस्पर्धी होती हैं, जिनमें हर साल हजारों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। मुख्य परीक्षा या साक्षात्कार देने के बाद भी चयनित न हो पाने वाले उम्मीदवारों के पास उच्च शैक्षणिक योग्यता और जरूरी कौशल होता है। ऐसे उम्मीदवारों की जानकारी एकत्र कर पोर्टल के माध्यम से निजी संस्थान, शैक्षणिक संस्थाएं, नगर निगम, जिला परिषद और अन्य सहकारी संस्थाओं के साथ साझा की जा सकती है। इसका उपयोग अस्थायी या परियोजना आधारित भर्ती में किया जा सकेगा, जिससे उनकी मेहनत और समय का सही उपयोग हो पाएगा।
गोरखे ने कहा कि यह योजना राज्य में सामाजिक समानता, प्रशासनिक प्रतिनिधित्व और युवा सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। योजना के क्रियान्वयन से हजारों होनहार छात्रों को राहत मिलने की उम्मीद है।