ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़शहर

श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की इस बार भी अभिषेक सेवा

अभिषेक के लिए पंजीकरण शुरू

Spread the love

पुणे : हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की श्री गणेश अभिषेक सेवा को पिछले वर्ष मिली अच्छे प्रतिसाद को देखते हुए, इस वर्ष भी यह सेवा जारी रखने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं को यह सेवा ऐच्छिक दान के माध्यम से उपलब्ध होगी और इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पिछले 134 वर्षों से श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा का उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं। हालांकि, अब तक उत्सव में श्री गणेश की अभिषेक सेवा शुरू नहीं की गई थी। बीते कुछ वर्षों से श्रद्धालु लगातार इस सेवा की मांग कर रहे थे। श्रद्धालुओं की इस मांग का मान रखते हुए, ट्रस्ट ने पिछले वर्ष से अभिषेक सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था और इस वर्ष भी यह परंपरा जारी रखी जाएगी।

दस दिवसीय उत्सव के दौरान सुबह 5 बजे से 11 बजे तक श्रद्धालु बाप्पा का अभिषेक कर सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। श्रद्धालु अपनी इच्छा अनुसार दान देकर अभिषेक कर सकेंगे, ऐसी जानकारी उत्सव प्रमुख और ट्रस्टी पुनीत बालन ने दी। इसके लिए पहले से पंजीकरण कर समय तय किया जा सकता है।

ऐच्छिक अभिषेक के लिए श्रद्धालु http://bit.ly/abhishek2025 लिंक पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण में कोई कठिनाई होने पर 9049233029 या 9890994182 पर संपर्क किया जा सकता है। बिना पंजीकरण वाले श्रद्धालु भी उत्सव मंडप में, पंजीकृत श्रद्धालुओं के अभिषेक के बाद उपलब्ध समय में अभिषेक कर सकते हैं। इच्छुक श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे ऊपर दी गई लिंक पर पंजीकरण करें।

 

कोट

“श्रद्धालुओं की मांग पर पिछले वर्ष से श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की अभिषेक सेवा शुरू की गई थी, जिसे गणेश भक्तों से जबरदस्त प्रतिसाद मिला। इसलिए इस वर्ष भी ‘ऐच्छिक अभिषेक सेवा’ जारी रखने का निर्णय लिया गया है। हमें विश्वास है कि इस वर्ष भी श्रद्धालु इस सेवा का स्वागत करेंगे और लाभ उठाएंगे।”

– पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!