अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर:8 और 9 जुलाई को राज्य के सभी स्कूल रहेंगे बंद
शिक्षक संगठनों के आंदोलन के चलते दो दिन स्कूल रहेंगे बंद

पुणे. राज्य की सभी स्कूलों में आगामी 8 और 9 जुलाई को दो दिनों की छुट्टी घोषणा की गई है। यह छुट्टी अचानक नहीं मिली है, बल्कि राज्य सरकार के खिलाफ प्रस्तावित स्कूल बंद आंदोलन का ऐलान किया है, इसी करना इस दो दिवसीय स्कूल छुट्टी रहेगी। इस आंदोलन में महाराष्ट्र राज्य मुख्याध्यापक महासंघ, संयुक्त मुख्याध्यापक महासंघ, और राज्य की विभिन्न शिक्षक संगठनों ने बिना शर्त समर्थन दिया है, जिससे यह आंदोलन और अधिक व्यापक और प्रभावशाली बनेगा।
राज्य की अनुदानित और अंशतः अनुदानित स्कूलों के शिक्षक और गैर-शिक्षकीय कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर सड़क पर उतरने वाले हैं। 8 और 9 जुलाई को हजारों शिक्षक मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन करेंगे। इसी कारणवश राज्यभर की स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।गौरतलब है कि पिछले वर्ष 1 अगस्त 2024 से 75 दिनों तक लगातार आंदोलन किया गया था, जिसमें शिक्षकों ने कुछ अनुदानों को मंजूर करने की मांग की थी। इसके परिणामस्वरूप 10 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस मांग को मंजूरी देने की घोषणा की गई थी।
हालांकि, 14 अक्टूबर 2024 को जारी शासन निर्णय (GR) में इस मांग के लिए कोई वित्तीय प्रावधान नहीं किया गया। शिक्षक संगठनों का आरोप है कि सरकार ने अब तक उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया है।
इन्हीं कारणों को देखते हुए राज्यभर की सभी स्कूलों को 8 और 9 जुलाई को बंद रखने का फैसला लिया गया है।