आईएसबीएंडएम पुणे में अंतरराष्ट्रीय एफडीपी का आयोजन

पुणे: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया (ISB&M), पुणे ने अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) 2025 का शुभारंभ किया। यह चार दिवसीय हाइब्रिड कार्यक्रम “डिज़ाइनिंग एंड पब्लिशिंग हाई-क्वालिटी रिसर्च” विषय पर आधारित था, जिसका आयोजन संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. अरुण जोशी (चेयर, एग्जीक्यूटिव एजुकेशन) ने किया।
इस एफडीपी में डॉ. मीना बेईगी (साउथैम्पटन बिजनेस स्कूल, यूके), डॉ. रमाधार सिंह (अहमदाबाद यूनिवर्सिटी), डॉ. प्रवीण कुमार (एमडी एवं सीईओ, बार्कलेज इंडिया) के साथ डीकिन यूनिवर्सिटी, वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी और मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल के अंतरराष्ट्रीय विद्वान शामिल हुए।
देशभर से आए 65+ प्रतिभागियों—IIT, IIM, NIT, सिम्बायोसिस व अन्य प्रमुख संस्थानों के प्रोफेसरों और शोधार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम में रिसर्च मेथडोलॉजी, स्मार्ट PLS, SPSS, बिब्लियोमेट्रिक्स, मेटा-एनालिसिस और डेटा एनालिटिक्स पर कार्यशालाएँ आयोजित की गईं।
डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि एफडीपी का उद्देश्य “एफटी-50 जर्नल एडिटर्स से जुड़कर जिज्ञासा-आधारित शोध संस्कृति विकसित करना है।”
डॉ. प्रमोद कुमार ने जोड़ा, “एक प्रभावशाली पीजीडीएम संस्थान वही है जहां दूरदर्शी नेतृत्व और शैक्षणिक उत्कृष्टता मिलकर भविष्य के बिजनेस लीडर्स को गढ़ते हैं। यह एफडीपी हमारा मिशन है कि हम केवल शोधकर्ता ही नहीं बल्कि वैश्विक नॉलेज लीडर्स तैयार करें।”
यह आयोजन ISB&M की वैश्विक शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराता है। हाल ही में संस्थान को BGA-AMBA की सदस्यता और AACSB नेटवर्क में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है।