
पुणे । ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (AISMA) पुणे मंडल की ओर से आज विभिन्न मांगों को लेकर भव्य आंदोलन किया गया। इसमें मंडल के 130 से अधिक स्टेशन मास्टर्स, सहायक कर्मचारी व पदाधिकारी शामिल हुए। आंदोलन के बाद मंडल रेल प्रबंधक को 19 प्रमुख मांगों का विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य मांगों में स्टेशन मास्टर्स के कक्ष में एसी व आरामदायक फर्नीचर, सभी स्टेशनों पर शुद्ध पेयजल, रिक्त पदों की भर्ती, संवेदनशील स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टेशन मास्टर की नियुक्ति, महिलाओं के लिए अलग चेंजिंग रूम व शौचालय, उचित ड्यूटी रोस्टर, पदोन्नति व तबादला नीति में सुधार और तकनीकी बदलाव शामिल हैं।
नेताओं ने बताया कि गर्मी और उपकरणों की तपिश से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं, उचित कुर्सियों के अभाव में कमर व गर्दन दर्द की शिकायतें हो रही हैं, और रिक्त पदों के कारण ड्यूटी का बोझ बढ़ गया है। महिलाओं के लिए सुरक्षित व सुविधाजनक व्यवस्था न होने पर भी चिंता जताई गई।
सुरक्षा और तकनीकी पक्ष में डाटा लॉगर सिस्टम में सुधार, समय पर ओवरटाइम भत्ता, स्टेशन के सामने बारिश-धूप से बचाव के लिए शेड, और स्टेशन परिसर में कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल की मांग की गई। संघ ने चेतावनी दी कि मांगें जल्द न मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।