ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

पिंपरी-चिंचवड़ में बनेगा नाट्य संकुल – उपमुख्यमंत्री अजित पवार की घोषणा

– अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के स्थापना दिवस पर मान्यवरों का सम्मान

Spread the love

पिंपरी . “नाटक मराठी लोगों की सांस है, मराठी जनता ने संस्कृति को संभालकर रखा है।” ऐसा प्रतिपादन करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घोषणा की कि पिंपरी-चिंचवड़ में नाट्य संकुल बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि “कामगार और औद्योगिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध पिंपरी-चिंचवड़ शहर अब तेजी से सांस्कृतिक नगरी के रूप में विकसित हो रहा है। इसमें नाट्य परिषद पिंपरी-चिंचवड़ शाखा के अध्यक्ष भाऊसाहेब भोईर का बड़ा योगदान है। उनकी मांग के अनुसार नाट्य संकुल बनाने के लिए मैं सहमत हूं। वे सोमवार को नगर आयुक्त शेखर सिंह से मिलें, मैं स्वयं उनसे बात कर जगह उपलब्ध कराने का निर्देश दूंगा।”

यह घोषणा उन्होंने अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद, पिंपरी-चिंचवड़ शाखा के 29वें स्थापना दिवस पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में की। यह कार्यक्रम प्रा. रामकृष्ण मोरे नाट्यगृह में हुआ। इस अवसर पर परिषद की मध्यवर्ती संस्था, मुंबई के ट्रस्टी अशोक हांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सम्मानित कलाकार

इस अवसर पर कई दिग्गज कलाकारों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया –

कै. बालगंधर्व पुरस्कार – श्री ज्ञानेश पेंढारकर (ज्येष्ठ नाट्य संगीतकार)

आचार्य प्र. के. अत्रे पुरस्कार – संकर्षण कऱ्हाडे (अभिनेता, कवि, लेखक, निवेदक)

कै. अरुण सरनाईक पुरस्कार – प्रवीण तरडे (अभिनेता, लेखक, दिग्दर्शक)

कै. स्मिता पाटील पुरस्कार – स्पृहा जोशी (कवयित्री, अभिनेत्री, निवेदिका)

कै. जयवंत दळवी पुरस्कार – अरविंद जगताप (नाट्य-सिने-मालिका लेखक)

जीवन गौरव पुरस्कार – पं. सुरेश साखवळकर (ज्येष्ठ शास्त्रीय गायक)

इसके अलावा सुवर्णा काळे, रति देशमुख, संदीप (जम्माड) देशमुख, संदीप (बबलू) जगदाळे, सोमनाथ तरटे और राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रांजल जाधव का भी विशेष सम्मान किया गया। राज्यनाट्य स्पर्धा 2024 के विजेताओं – मनोहर जुवाटकर, कमलेश बिचे, विनायक परदेशी, अथर्व कुलकर्णी, श्रुति भोसले और दिनेश साबळे को भी पुरस्कृत किया गया।

अजित पवार का संबोधन

अपने भाषण में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण ने कलाकारों और साहित्यकारों को उचित सम्मान दिया। “कला और संस्कृति को संरक्षित करने वालों को मान-सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी है, और सांस्कृतिक क्षेत्र की समस्याएं दूर करने के लिए हम प्रयासरत रहते हैं।”

उन्होंने संकर्षण कऱ्हाडे की एक वायरल कविता का संदर्भ देते हुए कहा कि “मैं स्वयं किसान हूं और आज भी खेतों में मेहनत करता हूं। मैंने पोल्ट्री फार्म में भी काम किया है। राजनीति में आना मेरा पूर्वनियोजित निर्णय नहीं था। स्पष्ट बोलने की वजह से कई लोगों को लगता था कि मैं राजनीति में टिक नहीं पाऊंगा, लेकिन यही स्वभाव जनता को भाता है।”

उन्होंने आगे कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर है। इसे हल करने के लिए फ्लाईओवर, मेट्रो, रिंग रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग का जाल बिछाया जा रहा है। “जल्द ही ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी।”

कार्यक्रम की झलकियां

कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाऊसाहेब भोईर ने किया और नाट्य संकुल की मांग रखी।

सम्मानित कलाकारों ने अपने विचार व्यक्त किए।

सोमनाथ तरटे ने संबळ वादन से माहौल बांधा।

संचालन चित्रा खरे ने किया और आभार प्रदर्शन सुहास जोशी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!