ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

स्पोर्ट्स डे स्पेशल: सलमान खान स्टारर सुल्तान से लेकर शाहरुख खान स्टारर चक दे तक, यह है बॉलीवुड की सबसे यादगार स्पोर्ट्स फिल्में

Spread the love

स्पोर्ट्स और सिनेमा का हमेशा से एक गहरा नाता रहा है। लेकिन किसी भी एक्टर द्वारा एक खिलाड़ी के सफर में दर्शकों को जोड़ना एक शानदार परफॉरमेंस से ही मुमकिन हो सकता है। ऐसे ने बीते कुछ सालों में, बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने रियल हॉबी फिर फिक्शनल स्पोर्ट्सपर्सन की भूमिका निभाई है। तो चलिए स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों को मेनस्ट्रीम में लाकर अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले उन 5 स्टार्स पर नजर डालते हैं।

1) सलमान खान – सुल्तान (2016)

सलमान खान स्टारर सुल्तान इंडियन सिनेमा में किसी गेम चेंजर की तरह आई। इस फिल्म में सलमान खान ने रेसलर सुल्तान अली खान का किरदार निभाते हुए सिर्फ बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ही नहीं किया था, बल्कि एक एथलीट की मेहनत, संघर्ष और इमोशंस को भी दिखाया। फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता ने यह साबित कर दिया कि स्पोर्ट्स ड्रामा अब सिर्फ कुछ दर्शकों तक सीमित नहीं, बल्कि आम जनता के बीच भी बड़े पैमाने पर पसंद की जा सकती है।

2) फरहान अख्तर – भाग मिल्खा भाग (2013)

फरहान अख्तर ने लेजेंडरी स्प्रिंटर मिल्खा सिंह की भूमिका निभाकर सभी को हैरान कर दिया था। अपने रोल में ढलने के लिए उन्होंने न सिर्फ कड़ी ट्रेनिंग ली है, बल्कि एथलेटिक बॉडी बनाने के साथ भावनात्मक गहराई के संग ‘फ्लाइंग सिख’ की कहानी को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा, जिससे यह फिल्म क्रिटिक्स की पसंद भी बनी और बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई भी अपने नाम की।

3) शाहरुख खान – चक दे! इंडिया (2007)

शाहरुख खान ने हॉकी कोच कबीर खान के किरदार में खुद को पूरी तरह से ढाल लिया था। कबीर खान एक ऐसा हॉकी खिलाड़ी था जिसे बदनामी झेलनी पड़ी और बाद में वह भारतीय महिला हॉकी टीम का कोच बना। इस तरह से ​अपने जुनून और मेहनत के साथ, शाहरुख खान ने ‘चक दे! इंडिया’ को एक प्रेरणादायक क्लासिक बना दिया।

4) आमिर खान – लगान (2001)

आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ ने इतिहास, खेल और सिनेमा को एक साथ मिला दिया। फिल्म में भुवन के किरदार में आमिर ने अपने गांव वालों को क्रिकेट के जरिए अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट किया। इस फिल्म ने अंग्रेजों संग संघर्ष को एक दिलचस्प स्पोर्ट्स ड्रामा में बदल दिया था। बता दें कि इस फिल्म ने ऑस्कर नॉमिनेशन में भी अपनी जगह बनाई थी।

5) प्रियंका चोपड़ा – मेरी कॉम (2014)

प्रियंका चोपड़ा ने ओलंपिक चैंपियन मैरी कॉम के किरदार को निभाने के लिए बॉक्सिंग रिंग में कदम रखा। अपनी दमदार एक्टिंग के साथ, उन्होंने भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक के संघर्ष और जीत को पर्दे पर उतारा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो हिट हुई ही, साथ ही इसने लाखों लोगों को प्रेरित भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!