नारायणी धाम कात्रज में अग्र माधवी महिला मंच का शॉपिंग फेस्टिवल संपन्न

पुणे। अग्र माधवी महिला मंच द्वारा “मस्ती की पोटली आनंद मेला शॉपिंग फेस्ट” का आयोजन आज कात्रज स्थित नारायणी धाम में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पा मनोज अग्रवाल एवं सरोज गोयल उपस्थित थीं। श्रीमती गीता जयप्रकाश गोयल ने पुष्पा अग्रवाल एवं सरोज गोयल का मंच पर सत्कार किया।
नवरात्रि व दीपावली जैसे पर्वों को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस शॉपिंग फेस्टिवल में महिलाओं ने एक ही छत के नीचे शॉपिंग व मनोरंजन का आनंद उठाया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल्स, ट्रेंडी आउटफिट्स, किड्स आउटफिट्स एवं होम डेकोर के आकर्षक स्टॉल्स लगाए गए थे, जिन पर बड़ी संख्या में महिलाओं व परिवारों ने खरीदारी की।
महिला मंच की इस पहल को मुख्य अतिथि पुष्पा अग्रवाल ने सराहते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शॉपिंग का अवसर उपलब्ध कराते हैं बल्कि सामाजिक एकता व आपसी संवाद को भी प्रोत्साहन देते हैं।
दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चले इस मेले में पुणे व आसपास की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और आनंदमय वातावरण का अनुभव किया।