ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

पुणे गणेशोत्सव विसर्जन मिरवणूक में आपत्कालीन वैद्यकीय सेवा

गणेशोत्सव विसर्जन मिरवणूक पुणे पुलिस विघ्नहर्ता न्यास द्वारा आयोजित

Spread the love

पुणे. गणेशोत्सव विसर्जन मिरवणूक के अवसर पर पुणे पुलिस विघ्नहर्ता न्यास की ओर से आपत्कालीन चिकित्सा सहायता पथक और एम्बुलेंस सेवाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था का उद्देश्य विसर्जन मिरवणूक के दौरान किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है।

रुग्णवाहिका (एम्बुलेंस) व्यवस्था:

  • बेलबाग चौक – 2 एम्बुलेंस

  • पुरम चौक – 1 एम्बुलेंस

  • नारायण पेठ पुलिस चौकी (केळकर रोड) – 1 एम्बुलेंस

  • आप्पा बळवंत चौक – 1 एम्बुलेंस

  • एसपी कॉलेज चौक (टिळक रोड) – 1 एम्बुलेंस

सहयोग देने वाली संस्थाएँ:

  • शेठ ताराचंद हॉस्पिटल, पुणे

  • मदर हूड हॉस्पिटल्स प्रा. लि.

  • टिळक आयुर्वेद महाविद्यालय, पुणे

  • रोटरी क्लब ऑफ पुणे मिड टाउन

  • माय माऊली वृद्ध आश्रम एम्बुलेंस सेवा

  • कात्रजकर एम्बुलेंस

नेतृत्व एवं नियंत्रण:

  • प्रा. डॉ. मिलिंद भोई, विश्वस्त – विघ्नहर्ता न्यास, पुणे पुलिस (मो. 9822087555)

  • डॉ. शंतनू जगदाळे, विश्वस्त – विघ्नहर्ता न्यास, पुणे पुलिस (मो. 9011916607)

  • डॉ. नंदकुमार बोरसे, सर्जन – शेठ ताराचंद अस्पताल, पुणे (मो. 9422032696)

  • डॉ. नितीन बोरा (मो. 9822969661)

इनके नेतृत्व में डॉक्टर, नर्सें, वार्ड बॉय, एम्बुलेंस चालक, मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी और चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता मिलाकर कुल 87 स्वयंसेवकों की टीम तैनात की गई है। यह टीम पहले गणपति विसर्जन से लेकर दूसरे दिन अंतिम गणपति विसर्जन तक लगातार कार्यरत रहेगी और किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!