मराठी

पुणे जिला दौरे में अनुसूचित जाति कल्याण समिति द्वारा महावितरण में 56 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित

Spread the love

पुणे। अनुसूचित जाति कल्याण समिति इन दिनों तीन दिवसीय पुणे जिला दौरे पर है। इस दौरे के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत आज महावितरण विभाग की कुल 281 नियुक्तियों में से अनुसूचित जाति (SC) प्रवर्ग के 56 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र समिति अध्यक्ष नारायणजी कुचे, विधायक अमित गोरखे तथा समिति के अन्य सदस्यों के हस्ते प्रदान किए गए।

इस अवसर पर महावितरण के मुख्य अभियंता ज्ञानदेव पडळकर के कार्य की भी सराहना की गई।

जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष नारायण कुचे और सदस्य विधायक अमित गोरखे ने कहा कि, “इन नियुक्तियों से अनुसूचित जाति प्रवर्ग के युवाओं को वास्तविक न्याय मिला है तथा उनके लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है। यह पहल समाज के वंचित घटकों को मुख्यधारा में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।”

समिति के इस दौरे के दौरान पदोन्नति, आरक्षण, अनुशेष और जाति-पडताळणी जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए लागू विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की शासन की नीतियों के अनुरूप अमल हो रहा है या नहीं, इसकी भी प्रत्यक्ष जानकारी ली जाएगी।

इस दौरे में समिति अध्यक्ष नारायणजी कुचे, विधायक अमित गोरखे के साथ विधायक अमोल मिटकरी, तानाजी मुटकुले, भिमराव केराम, अशोक माने, श्याम खोडे, मंगेश कुडाळकर, नरेंद्र भोंडेकर, संजय बनसोडे, सचिन पाटील, गजानन लवटे, संजय मेश्राम और प्रज्ञा सातव सदस्य के रूप में सहभागी हैं।

अनुसूचित जाति कल्याण समिति का यह दौरा समाज के विविध प्रश्नों की गंभीर समीक्षा कर उन पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु शासन को उचित दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!