ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप PIBM द्वारा विशेष ‘स्वच्छता अभियान’ एवं ‘स्वच्छता महोत्सव’ का आयोजन

दो दिनों में छात्रों ने दो किलोमीटर क्षेत्र में २० ट्रैक्टर कचरा हटाकर सफाई की

Spread the love

पुणे: पुणे इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (PIBM), पिरंगुट परिसर द्वारा २५ सितंबर से २ अक्टूबर २०२५ तक विशेष ‘स्वच्छता अभियान’ एवं ‘स्वच्छता महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। सम्मानित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी द्वारा किए गए राष्ट्रव्यापी आवाहन के अनुरूप, राष्ट्रीय सेवा और स्वच्छता के प्रति समर्पण दिखाने के उद्देश्य से यह सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है; इसकी घोषणा गांधी जयंती के दिन की जाएगी, ऐसी जानकारी PIBM ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के चेयरमैन एवं कार्यकारी संचालक रमन प्रीत ने दी।

संस्थान के बहुसंख्य छात्र स्वयंसेवक इस पूरे सप्ताह “श्रमदान” कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करेंगे। छात्र लवासा खिंड, पिरंगुट खिंड, पिरंगुट परिसर और उसके आस-पास, भुगाव एवं भूकूम मार्ग तथा संबंधित सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य सड़कों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। पिछले दो दिनों में, स्थानीय ग्रामपंचायत कर्मचारियों की सहायता से छात्रों ने लगभग १५–२० ट्रैक्टरों का कचरा एकत्र कर पूरे क्षेत्र की सफाई की है। डॉ. बी. नरेश, जीवनसिंह ठाकूर, प्रा. मयूरेश शेंदुर्णीकर और दत्ता जाधव के मार्गदर्शन में ध्रुवी चावडा, पर्ल सांकला, प्रखर परांजपे एवं श्वेता तिवारी ये छात्र इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।

 

इस पहल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, PIBM ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के चेयरमैन एवं कार्यकारी संचालक रमन प्रीत ने कहा,

“हमारी संस्था नेतृत्व प्रशिक्षण का एक मूल अंग सामाजिक जिम्मेदारी मानती है। इस ‘स्वच्छता महोत्सव’ में सक्रिय भागीदारी करके, हम अपने भावी प्रबंधकों में देशभक्ति और सामुदायिक स्वामित्व की भावना को मजबूत करना चाहते हैं। यह एक ईमानदार प्रयास है समाज का ऋण चुकाने का।”

 

स्वच्छता अभियान के बारे में छात्रों—ध्रुवी चावडा, पर्ल सांकला, प्रखर परांजपे एवं श्वेता तिवारी—ने कहा कि महाविद्यालय के आवाहन पर ३०० से अधिक छात्र इस अभियान में शामिल हुए हैं। कल ७० विद्यार्थियों ने भाग लिया और आज भी ७० लड़के-लड़कियाँ इस अभियान में शामिल हुए; अगले दिनों में अन्य छात्र भी भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में स्थानीय सोसायटी, औद्योगिक कंपनियाँ और होटलों द्वारा कचरा डाला जाता है। ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा निर्देश दिए जाने के बावजूद, बड़े पैमाने पर कचरा फेंका जा रहा है। इसे रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना और दंडात्मक कार्रवाई करना आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!