श्रद्धा और उत्साह से दी गई सूर्य भगवान को संध्या अर्घ्य
बालेवाड़ी हायस्ट्रीट में छठ महापर्व का भव्य आयोजन
पुणे (प्रतिनिधि): महाराष्ट्र की सांस्कृतिक नगरी पुणे में आज शाम 5:15 बजे बालेवाड़ी हायस्ट्रीट पर छठ महापर्व का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ सूर्य भगवान को संध्या अर्घ्य दी गई। उत्तर भारतीय समाज द्वारा आयोजित इस महापर्व में भक्तों ने सूर्य भगवान को संध्या अर्घ्य अर्पित कर परिवार की समृद्धि, स्वास्थ्य और सुख-शांति की कामना की।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि — “हमारी जन्मभूमि भले ही उत्तर प्रदेश और बिहार हो, पर हमारी कर्मभूमि महाराष्ट्र है, और हमें गर्व है कि हम इस पुण्य भूमि पर छठ जैसे महान पर्व को एक साथ मना पा रहे हैं।”
इस अवसर पर पार्वती माता के छठे रूप और भगवान सूर्य की बहन छठी मैया की पूजा की गई। चार दिवसीय यह पर्व — नहाय-खाय, खरना, सांझिया अर्घ्य और उषा अर्घ्य — के क्रम से मनाया जाता है। आज तीसरे दिन सांझिया अर्घ्य के अवसर पर कृत्रिम तालाब बनाकर भक्तों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। कल सुबह उगते सूर्य को उषा अर्घ्य दिया जाएगा, जिससे पर्व का समापन होगा।
इस अवसर पर पुणे के पुलिस सह आयुक्त श्री रंजन शर्मा जी की पत्नी श्रीमती आभाकिरण शर्मा जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इसके साथ की इस मौके पर संगीता तिवारी, अभाकिरण शर्मा, अमोल बलवडकर सहित अनेक श्रद्धालु और समाजसेवी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन अमोल भाऊ बलवडकर जी के सहयोग से किया गया, जिन्होंने हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्राउंड और सारी व्यवस्था उपलब्ध करवाई। पूजा के बाद अरविंद सिंह, आलोक जी और श्वेता पांडे जी ने सभी अतिथियों का सत्कार कर आभार व्यक्त किया।



