ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

शनिवार को ‘एमआईटी एडीटी’ विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह 

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की उपस्थिति में 3,334 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी उपाधि

Spread the love

पुणे : विश्वराजबाग, पुणे स्थित एमआईटी आर्ट, डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय (एमआईटी एडीटी) का 8वां दीक्षांत समारोह शनिवार, दिनांक 8 नवम्बर 2025 को दोपहर 4:00 बजे भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री हरिभाऊ बागडे की प्रमुख उपस्थिति में तथा विश्वधर्मी प्रा. (डॉ.) विश्वनाथ दा. कराड की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद मंडप, लोणी कालभोर, विश्वराजबाग परिसर में संपन्न होगा।
इस अवसर पर कुल 3,334 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।

इस समारोह में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मंडी, हिमाचल प्रदेश के निदेशक प्रा. (डॉ.) लक्ष्मीधर बेहरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही भारत सरकार के प्रौद्योगिकी, नवाचार, इनक्यूबेशन एवं उद्यमशीलता क्षेत्र के राष्ट्रीय परामर्शदात्री परिषद के अध्यक्ष श्री रामानन रामनाथन को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc.) की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
वहीं ‘ग्लास मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से विख्यात तथा गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन श्री सुभाष त्यागी को औद्योगिक नेतृत्व के लिए डॉक्टर ऑफ लेटर्स (D.Litt.) से सम्मानित किया जाएगा।

एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी और तब से अब तक उसका शैक्षणिक व अनुसंधान क्षेत्र में प्रगति का सफर उल्लेखनीय रहा है। इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में 21 शोधार्थियों को पीएच.डी., 21 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा 195 विद्यार्थियों को रैंक होल्डर प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 8,000 से अधिक विद्यार्थी, अभिभावक एवं आमंत्रित उपस्थित रहने की संभावना है।

अब तक आयोजित सात दीक्षांत समारोहों में पूर्व राज्यपाल एवं वर्तमान उपराष्ट्रपति मा. श्री सी. पी. राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री मा. श्री नितिन गडकरी, श्री विनोद तावड़े, इसरो के पूर्व अध्यक्ष पद्मविभूषण डॉ. जी. माधवन नायर, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी, तथा इसरो के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ जैसे अनेक राष्ट्रीय प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रह चुके हैं।
“इस वर्ष राज्यपाल माननीय श्री हरिभाऊ बागडे की उपस्थिति के कारण विश्वविद्यालय में विशेष उत्साह का वातावरण है,” ऐसी जानकारी कुलगुरु प्रा. (डॉ.) राजेश एस, प्र-कुलगुरु प्रा. (डॉ.) रामचंद्र पुजेरी, कुलसचिव डॉ. महेश चोपड़े तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ. ज्ञानदेव नीलवर्ण ने पत्रकार परिषद में दी।

उद्धरण –
“इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में 21 पीएच.डी., 21 स्वर्ण पदकों सहित कुल 3,334 विद्यार्थियों को एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय की उपाधि प्रदान की जाएगी। राज्यपाल माननीय श्री हरिभाऊ बागडे, प्रा. (डॉ.) लक्ष्मीधर बेहरा, श्री रामानन रामनाथन एवं श्री सुभाष त्यागी पहली बार विश्वविद्यालय पधार रहे हैं, जिसके कारण विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी अत्यंत उत्साहित हैं।”

– प्रा. (डॉ.) मंगेश कराड, कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्र-कुलपति,
एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय, पुणे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!