गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, पुणे कैंप में संगत की अद्वितीय भागीदारी के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन
350 से अधिक सहज पाठ पंजीकृत, कई परिवारों ने अतिरिक्त पाठ किए पूरे

पुणे. गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, कैंप पुणे में संगत द्वारा अभूतपूर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.यह कार्यक्रम गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष, प्रबंधक समिति एवं धर्म प्रचार समिति के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में 350 से अधिक सहज पाठ पंजीकृत, कई परिवारों ने अतिरिक्त पाठ भी पूरे किए। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित कीर्तन, दस्तार, ड्रॉइंग व अन्य प्रतियोगिताओं में 660 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।क्विज़ प्रतियोगिता में 9 वर्ष से 79 वर्ष आयु वर्ग के 105 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। “कंठ बाणी” व “कंठ शलोक महला 9” प्रतियोगिताओं में भी संगत ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैलिग्राफी एवं सजावटी लेखन में 150 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

संगोष्ठी में 20 वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और प्रेरक संदेशों पर अपने विचार साझा किए। 10 प्रतिभागियों ने गुरु तेग बहादुर जी की पूर्ण बाणी कंठ कर संगत को प्रेरित किया, जिनमें सबसे कम उम्र मात्र 9 वर्ष की रही।एक नन्हे बच्चे द्वारा 2 शलोकों का उच्चारण कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बना।
इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, सहज पाठ पूर्ण करने वालों को चांदी के सिक्के, तथा बच्चों को बैग, डायरी, स्टेशनरी, ट्रॉफी और स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए.
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम संगत में एकता, भाईचारा और गूरबाणी के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करते हैं। आयोजन टीम के सेवाभाव, निष्ठा और समर्पण के लिए भी विशेष आभार व्यक्त किया गया। संगत ने आगामी समय में भी इस तरह की गतिविधियों को और व्यापक स्वरूप में आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।



