दोस्त की मदद से 17 वर्षीय किशोर का अपहरण कर हत्या
विश्रांतवाड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो नाबालिग हिरासत में
पुणे: पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए दोस्त की मदद से 17 वर्षीय किशोर को बुलाकर उसका अपहरण कर खेड शिवापुर इलाके में पत्थर और कोयते से वार कर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में विश्रांतवाड़ी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, हत्या के बावजूद मृतक का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है।
इस मामले में आरोपी प्रथमेश चिंधु आढळ (19, निवासी उत्तमनगर) और नागेश बालाजी धबाले ( 19, निवासी शिवणे) को गिरफ्तार किया गया हैं। हत्या किए गए किशोर का नाम अमनसिंग सुरेंद्रसिंह गचंड ( 17, निवासी टिंगरेनगर, विश्रांतवाड़ी) बताया जा रहा है।
इस मामले में अमनसिंग की मां अनिता सुरेंद्रसिंह गचंड ने 31 दिसंबर को विश्रांतवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 29 दिसंबर को दोपहिया वाहन लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई ।
जांच के दौरान अमनसिंग के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और लोकेशन के आधार पर यह सामने आया कि वह उत्तमनगर क्षेत्र में गया था। इसी दौरान विश्रांतवाड़ी पुलिस और क्राइम ब्रांच यूनिट-5 को गोपनीय सूचना मिली कि पुराने विवाद के चलते प्रथमेश आढळ और नागेश धबाले ने अमनसिंग को बुलाकर उसका अपहरण किया है। पुलिस जांच में पता चला कि चारों आरोपी कर्नाटक के बेलगाव में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां जाकर सभी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे अमनसिंग को खेड शिवापुर ले गए, जहां पत्थर और कोयते से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों की स्वीकारोक्ति के बाद विश्रांतवाड़ी पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उन्हें आगे की जांच के लिए 9 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, दोनों नाबालिग आरोपियों को निरीक्षण गृह (ऑब्ज़र्वेशन होम) में रखा गया है। यह कार्रवाई विश्रांतवाड़ी पुलिस और अपराध शाखा यूनिट-5 की टीम ने की।


