थेरगांव, रहाटणी में चला पिंचिं मनपा का बुलडोजर
13,315 वर्ग फुट क्षेत्रफल के 8 अवैध निर्माण पर हुई तोड़ू करवाई

पिंपरी . पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका की ओर से शहर में जारी अवैध निर्माण विरोधी मुहिम के तहत थेरगांव और रहाटणी क्षेत्रों में बिना अनुमति किए गए अवैध फ्लोर और टिन शेड सहित कुल 13,315 वर्ग फुट क्षेत्रफल के 8 निर्माणों पर निष्कासन (तोड़फोड़) की कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई आयुक्त शेखर सिंह के निर्देश और अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभळे पाटील के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई। थेरगांव में ‘ग’ प्रभाग कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी किशोर ननावरे के नेतृत्व में पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस बल की भी भारी तैनाती की गई थी।
तोड़फोड़ अभियान के दौरान पोकलेन और जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी मौके पर तैनात थीं। कार्रवाई में महापालिका के साथ-साथ पुलिस, विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।
अवैध निर्माण में थेरगांव के गुजरनगर, लक्ष्मणनगर और रहाटणी गांवठाण इलाके की इमारतें शामिल थीं। इन इमारतों में अनाधिकृत रूप से बनाए गए अतिरिक्त मंजिलों और टिन शेड्स को हटाया गया।
कोट:
“शहर में अवैध निर्माणों पर महापालिका की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पिंपरी चिंचवड शहर के सतत विकास के साथ ही नागरिकों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। इसलिए जो भी बिल्डर या व्यक्ति अवैध निर्माण करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
— शेखर सिंह, आयुक्त, पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका