बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) 29वीं ‘वेल बिल्ट स्ट्रक्चर प्रतियोगिता’ का आयोजन
अजय गुजर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी; 16 श्रेणियों में दिए जाएंगे राष्ट्रीय पुरस्कार

अजय गुजर ने बताया कि बीएआई पुणे सेंटर देशभर में स्थित 250 से अधिक सेंटरों में सबसे सक्रिय और उत्साही सेंटरों में शामिल है। सालभर के दौरान स्टडी सर्कल, सेमिनार, वर्कशॉप, स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम, राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, गुणवंतों का सम्मान जैसे कई उपक्रम आयोजित किए जाते हैं। ‘वेल बिल्ट स्ट्रक्चर प्रतियोगिता’ इनमें से सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है। यह प्रतियोगिता सहकारी ठेकेदारों, निर्माण क्षेत्र के पेशेवरों और बिल्डर्स द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं उच्च गुणवत्ता वाले कार्यों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। साथ ही, यह प्रतियोगिता निर्माण उद्योग की छवि को ऊंचा उठाती है और ठेकेदारों को बेहतर गुणवत्ता के लिए प्रेरित करती है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1997 में हुई थी।
प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए समन्वयक सुनील मते ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्कृष्ट काम करने वाले ठेकेदारों, बिल्डर्स और युवा उद्यमियों को विभिन्न पुरस्कारों के जरिए सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि विजेताओं का चयन पूरी तरह से स्वतंत्र तृतीय-पक्ष जूरी पैनल द्वारा किया जाता है, जिसमें सिविल इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल डिज़ाइन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, बिल्डिंग सर्विसेज, ग्रीन बिल्डिंग कंसल्टेंसी और कंस्ट्रक्शन सेफ्टी जैसे क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञ शामिल होते हैं। जूरी सबसे पहले प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर प्राथमिक चयन करती है। चयनित प्रतिभागियों को बीएआई पुणे कार्यालय में अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद जूरी संबंधित प्रोजेक्ट्स की साइट विज़िट करती है। सभी नियमों और मानकों के पालन की विस्तृत जांच कर निर्धारित मार्किंग सिस्टम के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है।
16 श्रेणियों में होगा मूल्यांकन
सुनील मते ने बताया कि प्रतियोगिता कुल 16 विभिन्न श्रेणियों में आयोजित की जा रही है. आवासीय (बंगला / रो हाउस / फार्म हाउस), आवासीय (स्टैंडअलोन – सिंगल प्लॉट बिल्डिंग्स), आवासीय (स्टैंडअलोन – सिंगल प्लॉट रिडेवलेपमेंट), आवासीय (मल्टी बिल्डिंग प्रोजेक्ट), वाणिज्यिक (मॉल, शॉपिंग सेंटर, ऑफिस, हॉस्टल या इनके संयोजन), वाणिज्यिक (इंस्टीट्यूशनल / हॉस्पिटल / रिक्रिएशनल सेंटर / आईटी पार्क), पुणे-मुंबई क्षेत्र के बाहर स्थित आवासीय स्ट्रक्चर (बंगला, स्टैंडअलोन बिल्डिंग), पुणे-मुंबई क्षेत्र के बाहर स्थित वाणिज्यिक स्ट्रक्चर, औद्योगिक संरचनाएं (किसी भी प्रकार और आकार की), इंफ्रास्ट्रक्चर (ब्रिज, फ्लायओवर, अंडरपास), इंफ्रास्ट्रक्चर (ESR, GSR, STP, ETP आदि), इंफ्रास्ट्रक्चर (रोड प्रोजेक्ट – वायाडक्ट / एक्वाडक्ट आदि), सरकारी (राज्य/केंद्र) और उप-सरकारी आवासीय/हाउसिंग/ऑफिस प्रोजेक्ट, सरकारी (राज्य/केंद्र) और उप-सरकारी वाणिज्यिक/पब्लिक बिल्डिंग, मल्टी-यूज/स्पेशल बिल्डिंग, लैंडस्केप (गार्डन, ओपन स्पेस डेवलपमेंट, पब्लिक पार्क – न्यूनतम 80% सॉफ्टस्केप), बेयर शेल तक का कार्य (RCC, मेसनरी व प्लास्टर वर्क्स शामिल) ये श्रेणीया समाविष्ट है.



