शहर में गुरुवार को पानी सप्लाई बंद
21 नवंबर को पानी की सप्लाई देर से और कम दबाव में केली जाएगी

पुणे. 20 नवंबर को पुणे शहर में व्यापक पाणीपुरवठा बंद रहेगा। देखभाल–दुरुस्ती, फ्लो मीटर व व्हॉल्व्ह लगाने सहित विविध कामां के कारण गुरुवार को सप्लाई बंद रहेगा, पुणे महानगरपालिका के जलसंपदा विभाग ने यह माहिती देते हुए बताया कि शुक्रवार, 21 नवंबर को पानी की सप्लाई देर से और कम दबाव में केली जाएगी।
नवीन पर्वती जलशुद्धिकरण केंद्र (500 MLD), जुना पर्वती जलशुद्धिकरण केंद्र, पर्वती MLR टंकी परिसर, पर्वती HLR व LLR टंकी परिसर, पर्वती टैंकर पॉइंट, वडगांव जलशुद्धिकरण केंद्र, राजीव गांधी पंपिंग स्टेशन, लष्कर जलकेंद्र, चिखली जलकेंद्र, वारजे जलकेंद्र, चांदणी चौक टंकी परिसर, गांधी भवन टंकी परिसर, पॅनकार्ड क्लब GSR टंकी परिसर, शिवणे इंडस्ट्रीज क्षेत्र, SNDT HLR व MLR टंकी परिसर, चतु:शृंगी टंकी परिसर, होळकर जलकेंद्र, खडकवासला जॅकवेल वारजे फेज 1 व 2, गणपती माथा, जुना वारजे जलकेंद्र तथा नव्याने समाविष्ट गावे बूस्टर पंपिंग के अधीन ये सभी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
खडकवासला धरण से पर्वती जलकेंद्र तक 3000 मिमी व्यास की मुख्य जलवाहिनी बिछाई गई है। इसी लाइन पर फ्लो मीटर लगाने का काम किया जाएगा, जबकि 1400 मिमी व्यास की जलवाहिनी पर बटरफ्लाय व्हॉल्व्ह स्थापित किए जाएंगे।
इन कामों के लिए 1400 मिमी के व्हॉल्व्ह पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। साथ ही वडगांव जलशुद्धिकरण केंद्र (फेज 2) की क्षमता बढ़ाने के लिए नई सुम्पवेल टंकी में कोअर कटिंग का कार्य भी होगा। इसलिए गुरुवार सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक धरण से होने वाली पानी की सप्लाई पूर्णतः बंद रखी जाएगी।
महापालिका का नागरिकों से आवाहन
महापालिका ने नागरिकों से अपील की है कि पानी की सप्लाई बंद रहने को ध्यान में रखते हुए पानी का उपयोग सावधानी और मितव्ययिता से करें।



