गुरुवार से एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन का ‘मेरीकी–2025’
कोपा मॉल में लगेगा 500 से अधिक विद्यार्थियों के डिज़ाइन प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन

पुणे : एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय के एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित प्री-ग्रेजुएशन डिज़ाइन प्रदर्शनी ‘मेरीकी 2025’ के 11वें संस्करण की घोषणा की गई है। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 20, 21 और 22 नवंबर 2025 को कोपा मॉल, कोरेगांव पार्क, पुणे में प्रातः 10:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस प्रदर्शनी में बी.डिज़ाइन और एम.डिज़ाइन के अंतिम वर्ष के 500 से अधिक विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें एनीमेशन डिज़ाइन, फ़िल्म एवं वीडियो डिज़ाइन, ग्राफ़िक डिज़ाइन, इंटीरियर स्पेस एवं फ़र्नीचर डिज़ाइन, प्रोडक्ट डिज़ाइन, ट्रांसपोर्टेशन डिज़ाइन, यूज़र एक्सपीरियंस डिज़ाइन, फ़ैशन कम्युनिकेशन, फ़ैशन डिज़ाइन, रिटेल एवं एक्ज़िबिशन डिज़ाइन, डिज़ाइन मैनेजमेंट, फ़ैशन मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग, इन्फॉर्मेशन डिज़ाइन एवं डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, इमर्सिव मीडिया डिज़ाइन, इनोवेशन एवं आंत्रप्रेन्योरशिप, तथा ऑटोमोटिव क्ले स्कल्प्टिंग जैसे विविध क्षेत्रों के प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे।
इस आयोजन का उद्घाटन लैंडोर इंडिया के क्रिएटिव डायरेक्टर श्री अर्णब रे करेंगे। वे विद्यार्थियों को उद्योग जगत में बदलते रुझानों और अवसरों के बारे में मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे, ऐसी जानकारी आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. नचिकेत ठाकुर ने दी।
‘मेरीकी 2025’ का आयोजन एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्र-कुलपति प्रो. डॉ. मंगेश तु. कराड, कुलगुरु प्रो. डॉ. राजेश एस., डिज़ाइन संकाय के अधिष्ठाता डॉ. नचिकेत ठाकुर, तथा सह-अधिष्ठाता प्रो. डॉ. दांदेस्वर बिसोई के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कार्यक्रम के संचालन में सहायक प्राध्यापक डॉ. अर्शिया कपूर (प्रमुख, फ़ैशन विभाग), सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित सिन्हा (प्रमुख, फ़ाउंडेशन विभाग) तथा विष्णु के. एस. (प्रमुख, मेकर्स स्पेस) की प्रमुख भूमिका है।
इस वर्ष का मुख्य आकर्षण 21 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाला फ़ैशन शो है, जिसमें फ़ैशन डिज़ाइन के विद्यार्थी अपनी अंतिम कलेक्शन्स प्रस्तुत करेंगे।
आयोजकों ने ‘मेरीकी 2025’ के लिए उद्योग जगत के विशेषज्ञों, मीडिया प्रतिनिधियों, डिज़ाइन पेशेवरों, विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा सभी रसिक नागरिकों से उपस्थित रहने का आवाहन किया है।



