
पुणे. पुणे के प्रतिष्ठित मान के चौथा गणपती श्री तुळशीबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळ ट्रस्ट द्वारा शतकोत्तर रौप्य महोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य में आज भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस भव्य रक्तदान शिविर को लोगों द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला। इस प्रेरणादायी उपक्रम में 561 युवाओं ने रक्तदान कर समाजसेवा मिसाल पेश की। इस रक्तदान शिविर में पुणे के विभिन्न गणेश मंडलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न ढोल ताशा टीमों के संगीतकारों उत्सावपूर्वक भाग लिया, इस रक्तदान शिविर में 561 युवाओं ने रक्तदान किया।
यह शिविर 3 अगस्त, 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एन.एम.वी. स्कूल, बाजीराव रोड में किया गया। इस रक्तदान शिविर में कस्बा विधायक हेमंतभाऊ रासने, भाजपा पुणे नगर अध्यक्ष धीरज घाटे और प्रथम कस्बा गणपति अध्यक्ष श्रीकांतजी शेटे, श्री तुलसीबाग सर्वजीवन गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट, पुणे श्री विकास पवार (अध्यक्ष), श्री विनायक कदम (उपाध्यक्ष), श्री नितिन पंडित (कोषाध्यक्ष),कृष्णकुमार गोयल (स्वागत अध्यक्ष), एवं अन्य कार्यकर्ता सहित व्यक्ति उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में युवाओं का भारी उत्साह देखा गया। रक्तदान शिविर में रुद्रांग वाद्यपाठक ट्रस्ट, स्वरूपवर्धिनी, श्री गजलक्ष्मी, शिवमुद्रा, गजर प्रतिष्ठान, स्वराज्य ट्रस्ट, उगम प्रतिष्ठान, तलगर्जना, मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन, समर्थ प्रतिष्ठान, नादब्रम ट्रस्ट की ड्रम टीमें शामिल थे।