
मुंबई/पुणे। कात्रज स्थित प्रसिद्ध राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय (चिड़ियाघर) में बीते चार-पांच दिनों के भीतर 14 हिरणों की अचानक मौत हो जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इससे वन्यजीव प्रेमियों में भारी चिंता का माहौल पैदा हो गया है। प्राथमिक अंदाज़ में इन मौतों के पीछे किसी विषाणुजन्य बीमारी की आशंका जताई जा रही है।
इस गंभीर मुद्दे को विधानसभे में उठाते हुए पुणे के आमदार हेमंत रासने ने प्रशासन से अन्य प्राणियों पर इसका प्रभाव न हो, इसके लिए त्वरित और ठोस उपाययोजना करने की मांग की है।
विधानसभा में बोलते हुए विधायक रासने ने कहा, “कात्रज के राजीव गांधी प्राणी संग्रहालय में बीते दो दिनों में 14 हिरणों की अचानक मौत हो चुकी है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन किसी संक्रामक बीमारी की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। ऐसे में अन्य जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए शासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए और प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। इससे वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं। पुणे का चिड़ियाघर न केवल शहर के लिए, बल्कि पूरे राज्य के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण स्थल है, ऐसे में यहां रहने वाले प्राणियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।”
विधायक की इस मांग पर अब प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।