ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

पुणे में ‘पुनीत बालन क्रिकेट एकाडमी’की घोषणा !

 बीसीसीआई स्टैंडर्डसहित देश का सब से बड़ा प्राईवेट क्रिकेट सेटअप शुरू

Spread the love

पुणे : युवा उद्योजक पुनीत बालन द्वारा ‘पुनीत बालन क्रिकेट एकाडमी की पुणे में घोषणा की गई है। नए से उभर रहे क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह एक स्वर्ण अवसर उपलब्ध कराया गया है। यह एकाडमी बीबीसीआई स्तर पर देश की सब से बड़ा निजी क्रिकेट सेटअप साबित होगा। यहां पर वैश्विक दर्जा का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा जो खिलाड़ियों को व्यावसायिक क्रिकेट की ओर ले जाने का मजबूत जरिया होगा। यह विश्वास एकाडमी के मालिक पुनीत बालन द्वारा व्यक्त किया गया।

‘पुनीत बालन ग्रुप’के अध्यक्ष तथा युवा उद्योजक पुनीत बालन द्वारा हमेशा ही विभिन्न खेलों को प्रोत्साहन देने का काम किया जाता है। भारतीयों का क्रिकेट खेल पर होनेवाला प्रेम देख अब क्रिकेट क्षेत्र में भी नए प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार करने हेतु ‘पुनीत बालन क्रिकेट एकाडमी’की घेाषणा की गई है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुनीत बालन ने कहा की,

‘‘ इस एकाडमी के लिए दो प्रमुख मैदानों का चयन किया गया हैं, जिनमें सिंहगढ़ कॉलेज के वड़गांव तथा लोनावला स्थित क्रिकेट मैदानों का समावेश होगा। एकाडमी में सभी सुविधाएं बीबीसीआई नियमों के अनुसार होगी। अगले सिजन से बीसीसीआई के अधिकृत मैचों का आयोजन यहां किया जाएगा। साथ ही बीसीसीआई द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एकाडमी में 1 जनवरी से प्रवेश शुरू होंगे और 15 जनवरी से प्रत्यक्ष कोचिंग शुरू किया जाएगा। यह प्रोफेशनल एकाडमी होने के कारण प्रवेश सीमित होंगे।’’

यह एकाडमी पुणे तथा महाराष्ट्र के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को व्यावसायिक स्तर पर ले जाने के लिए मददगार साबित होगी। इसलिए क्रिकेट में करिअर करने की इच्छाशक्ति होनेवाले युवा-युवतियों के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है।

सभी सुविधाओं से लैस मैदान
इस एकाडमी में बारिश में भी प्रैक्टिस में कोई बाधा नहीं आएगी। प्रैक्टिस शुरू ही रहेगी। हर मैदान पर इनडोअर 3 विकेट्स की सुविधा होगी जिस कारण पूरे साल भर प्रशिक्षण शुरू रहेगा। दोनों मैदानों पर खिलाड़ियों के लिए होस्टल सुविधा उपलब्ध होगी। इस से बाहर गांव से आनेवाले खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण लेने में सुविधा होगी। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए जिम, स्वीमिंग टैंक, फिटनेस कोचिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस एकाडमी के माध्यम से पूरा फिटनेस तथा स्पोर्टस कंडिशनिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

महिलाओं के लिए विशेष बैच

महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए स्वतंत्र बैच की व्यवस्था होगी। लड़कियों को सहूलियत के दर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के हेतु यह महत्वपूर्ण उपक्रम माना जा रहा है।

पीबीजी ज्युडीसियल क्रिकेट क्लब द्वारा स्पर्धाओं के अवसर
एकाडमी के खिलाड़ियों को पीबीजी ज्युडीसियल क्रिकेट क्लब द्वारा विविध निमंत्रित स्पर्धाओं में खेलने का अवसर मिलेगा।

 

‘पुनीत बालन क्रिकेट एकाडमी’

की स्थापना उभरते हुए तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए की गई है। हमारी सुविधाएं तथा विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने का अवसर मिलेगा। साथ ही महाराष्ट्र का गौरव बढ़ने में निश्चित रूप से मदद होगी। ’’

– पुनीत बालन (मालिक, पुनीत बालन क्रिकेट एकाडमी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!