ताजा खबरधर्मपुणे

सिंधु सेवा दल द्वारा रविवार को ‘चेटीचंड’ महोत्सव

Spread the love

पुणे. सिंधी समाज के नववर्ष और भगवान साईं झूलेलाल की1075वीं जयंती के अवसर पर सिंधु सेवा दल द्वारा ‘चेटीचंड’ महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह महोत्सव रविवार, 30 मार्च को डेक्कन कॉलेज बैंक्वेट हॉल, डेक्कन कॉलेज ग्राउंड, बॉम्बे सैपर्स के पास, येरवडा, पुणे में होगा, ऐसी जानकारी सिंधु सेवा दल के अध्यक्ष अशोक वासवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश जेठवानी और विजय दासवानी, सचिव सचिन तलरेजा, किरण फेरवानी, देवेंद्र चावला और जय पिंजानी भी उपस्थित थे।

अशोक वासवानी ने कहा, “चेटीचंड महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सिंधी समाज के लोगों का भव्य समागम होगा। शाम ७ बजे भगवान साईं झूलेलाल की प्रतिमा की पूजा और आरती के साथ इस सामाजिक और सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत होगी। मुंबई के प्रसिद्ध गायक शुभम नाथानी, प्रियांशी कर्वाणी, रीतिका सुंदरानी, अमान सुंदरानी और मोहित शेवानी सहित १७ कलाकार सिंधी सिम्फनी बैंड और सिंधी ऑर्केस्ट्रा के लाइव कॉन्सर्ट में प्रस्तुति देंगे, जिसे देवांश एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करेगा। सिंधी समाज के ‘कपिल शर्मा’ के रूप में मशहूर मोहित शेवानी इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे। जनरेशन नेक्स्ट डांस अकादमी द्वारा विशेष नृत्य प्रस्तुति भी होगी। महोत्सव के अंत में महाप्रसाद (भोज) का आयोजन किया जाएगा।”

“इस महोत्सव के मुख्य अतिथि मिलेनियम सेमीकंडक्टर्स इंडिया के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हरेश अभिचंदानी होंगे। इस कार्यक्रम में पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र से चार हजार से अधिक सिंधी बांधव शामिल होंगे। सिंधी समाज का विकास करना, समाज की संस्कृति के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और सिंधी परंपराओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना, इन उद्देशों को लेकर सिंधु सेवा दल पिछले ३८ वर्षों से निरंतर कार्यरत है,” ऐसा सुरेश जेठवानी ने बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button