शिवाजीनगर एसटी स्टैंड को लेकर भाजपा का खेल? — पूर्व विधायक मोहन जोशी का आरोप
कांग्रेस ने उठाया सवाल, कहा – 98 साल के लिए निजी कंपनी को देने की साजिश

पुणे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक मोहन जोशी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने शिवाजीनगर एसटी बस स्थानक की मूल जगह पर नए स्टेशन के निर्माण में जानबूझकर देरी कर यात्रियों के साथ अन्याय किया है। छह साल पहले मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पुराने एसटी स्थानक को हटाया गया था और वाकडे वाडी में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया, जो न केवल असुविधाजनक बल्कि खतरनाक भी है।
मोहन जोशी ने पत्रकार परिषद में कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था कि एसटी स्थानक को मूल जगह पर फिर से तुरंत बनाया जाएगा। लेकिन अब भाजपा उसी जगह 98 वर्षों की लीज पर एक निजी व्यवसायिक संकुल विकसित करने की योजना बना रही है, जिसमें एसटी स्थानक के साथ व्यापारिक परिसर भी होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजना किसी के निजी हितों को साधने के लिए बनाई जा रही है, और इससे एसटी स्थानक का निर्माण और भी लंबे समय तक टल जाएगा।
जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने तीन महीने पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया था। उस दौरान उपमुख्यमंत्री ने भी तत्काल मेट्रो व परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात की थी।
मोहन जोशी ने तंज कसते हुए कहा, “हम पुणे के भाजपा नेताओं से ताजमहल नहीं बनवाना चाहते, बस एक एसटी स्थानक चाहिए। परंतु वे इतना भी नहीं कर पा रहे। इससे स्पष्ट है कि उन्हें पुणेकरों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं, उनका केवल चुनाव जीतना ही मकसद है।”उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर लगातार संबंधित अधिकारियों से मिलकर, ज्ञापन देकर और आंदोलन के माध्यम से दबाव बनाती रहेगी ताकि पुणेकरों को जल्द से जल्द सुविधाजनक एसटी स्थानक मिल सके।