ताजा खबरदेश / विदेशपुणेब्रेकिंग न्यूज़

पुणे-जोधपुर-पुणे दैनिक रेल सेवा को मिली मंजूरी

राजस्थानी समाज संघ के निरंतर प्रयासों को मिली सफलता

Spread the love

पुणे.पुणे-जोधपुर-पुणे दैनिक रेल सेवा को रेल मंत्रालय द्वारा औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। जिसके अनुसार रेलगाड़ी क्रमांक 20495 और 20496 अब नियमित रूप से हडपसर स्टेशन से संचालित की जाएंगी। जो पुणे से  डायरेक्ट जोधपुर जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगे। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ राजस्थानी समाज संघ के लंबे समय से किए जा रहे सतत प्रयास सफल हुए हैं। जल्द ही इस सेवा के लिए टिकट बुकिंग भी प्रारंभ की जाएगी।

इस संबध में अधिक जानकारी देते हुए राजस्थानी समाज संघ के अध्यक्ष मगराज राठी में कहा, कि पिछले कई वर्षों से जिले के संपूर्ण राजस्थानी समाज की ओर से इस रेल सेवा की मांग की जा रही थी। राजस्थान के सांसद पी. पी. चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, पुणे के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मावळ के सांसद श्रीरंग बारणे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस मांग को लेकर रेल मंत्री के समक्ष निरंतर प्रयास किए थे।

रेल सेवा को स्वीकृति मिलने से राजस्थानी समाज में खुशी का माहौल है। वर्तमान में पुणे और जोधपुर के बीच प्रतिदिन लगभग 60 से 70 बसें संचालित हो रही थीं, जिनमें दुर्घटनाओं की घटनाएँ भी हो रही थीं और कई निर्दोष लोगों को जान गंवानी पड़ रही थी। समाज द्वारा की गई मांग पर पहले साप्ताहिक रेल सेवा शुरू की गई थी, लेकिन सभी की मांग एक नियमित दैनिक रेल सेवा की थी, जो अब पूरी हो चुकी है।

राजस्थानी समाज संघ ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए रेल मंत्रालय और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा जताई है कि यह सेवा जल्द से जल्द प्रारंभ हो।

बॉक्स 

यह ट्रेन इन जगहों पर रुकेगी

 

यह ट्रेन पाली, मारवाड़, आबू रोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, चिंचवड़ जैसी जगहों पर रुकेगी।

 

————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button