क्राइमताजा खबरपुणेब्रेकिंग न्यूज़शहर

लाखों रुपये कीमत का एम.डी. ड्रग्स के साथ एक आरोपी  गिरफ्तार

खड़की पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Spread the love

पुणे: खड़की पुलिस ने खड़की इलाके में छापा मारकर लाखों रुपये कीमत का एम.डी. ड्रग्स के  साथ एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरबाज आरिफ मेमन (20,  खड़की) है। समाज के लिए खतरा बनते जा रहे एम.डी. (Mephedrone) जैसे घातक नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने के लिए खड़की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि खड़की परिसर में एम.डी. का अवैध कारोबार चल रहा है। गुप्त जांच के बाद पता चला कि आरोपी स्थानीय पेडलर नेटवर्क को यह नशा सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी की सप्लाई चेन, स्रोत और वितरण नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

जांच में यह भी सामने आया है कि जब्त किया गया एम.डी. लाखों रुपये का है और आरोपी इसे इलाके के अन्य ड्रग पेडलर्स को सप्लाई करने की तैयारी में था।आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विक्रमसिंह कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक मुदस्सिर पटेल और उपनिरीक्षक दिग्विजय चौगले के नेतृत्व में  हेमंत वाघमारे, शशी संकपाळ, आबा केदारी, शशांक डोंगरे, सुधाकर राठोड, गालीब मुल्ला, अनिकेत भोसले, सुधाकर तागड और रुशीकेश दिघे ने की।

संपूर्ण कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सहआयुक्त रंजन शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटील, उप पुलिस आयुक्त (झोन 4) सोमय मुंडे तथा सहायक पुलिस आयुक्त विठ्ठल दभडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

खड़की पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का साथ दें। यदि किसी को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या ड्रग्स की बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत खड़की पुलिस स्टेशन को सूचित करें। आपकी सूचना युवाओं को नशे के जाल से बचाने में मददगार सिद्ध होगी। एम.डी. ड्रग्स शरीर और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। इसी कारण सरकार ने इसके खिलाफ कड़े कानून बनाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!