७ जून को ‘प्रेमाच्या गावा जावे’ कार्यक्रम
भारतीय विद्या भवन और इन्फोसिस फाउंडेशन द्वारा आयोजन

पुणे .भारतीय विद्या भवन और इन्फोसिस फाउंडेशन के सांस्कृतिक प्रसार कार्यक्रमों की शृंखला के अंतर्गत ‘शुभांगी मुळे, पुणे’ द्वारा प्रस्तुत ‘प्रेमाच्या गावा जावे’ यह कार्यक्रम शनिवार, ७ जून २०२५ को शाम ५:३० बजे, भारतीय विद्या भवन के सरदार महादेव बळवंत नातू सभागृह, सेनापति बापट रोड, पुणे में आयोजित किया गया है।
यह कार्यक्रम प्रेम के विविध रंगों को उजागर करनेवाले मनोहारी गीतों का संगम होगा। शुभांगी मुळे, हेमंत वाळुंजकर और अविनाश सलगरकर प्रेमभावना से भरपूर लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देंगे। साथ में जयंत साने (हार्मोनियम), तुषार दीक्षित (सिंथेसायझर), मोहन पारसनीस (तबला), और हेमंत पोटफोडे (तालवाद्य) जैसे कुशल वादक सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन नीना भेडसगावकर करेंगी
सभी रसिकों के लिए प्रवेश निशुल्क है, यह जानकारी भारतीय विद्या भवन, पुणे केंद्र के मानद सचिव प्रा. नंदकुमार काकिर्डे ने दी है। यह कार्यक्रम भारतीय विद्या भवन और इन्फोसिस फाउंडेशन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रसार शृंखला का २४७वां कार्यक्रम होगा।