ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़
दशहरे पर होगा दादावाड़ी परिसर में नूतन भवन निर्माण का शुभारंभ

पुणे. दादावाड़ी अहिंसा भवन परिसर में नूतन भवन निर्माण की योजना तैयार हो गई है। यह सभी श्रद्धालुओं और समाजजनों के लिए हर्ष और आनंद का अवसर है।
दादावाड़ी अहिंसा भवन परिसर में नूतन भवन शुभारंभ दशहरे के शुभ दिन, 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे के बीच दादावाड़ी अहिंसा भवन परिसर में होगा, इस मौके पर जिनकुशल महिला मंडल द्वारा स्नात्र पूजन संपन्न होगा और उसके पश्चात् भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।इस अवसर पर दादावाड़ी परिवार ने सभी मार्गदर्शकों और घटकों से पधारकर शासन की शोभा में अभिवृद्धि करने का आग्रह किया है।



