रास्तापेठ में महावितरण की ‘हिरकणी कक्ष’ का उद्घाटन

पुणे. रास्तापेठ स्थित महावितरण के मंडल कार्यालय में स्तनपान कराने वाली महिला कर्मचारियों और आने वाली महिला माताओं के लिए ‘हिरकणी कक्ष’ शुरू की गई है। इस हिरकणी कक्षका उद्घाटन सोमवार (30 जून) दोपहर महावितरण के मुख्य अभियंता सुनील काकड़े के हाथो किया गया.
रास्तापेठ में महावितरण का मंडल कार्यालय है और इसके अंतर्गत कई अन्य कार्यालय भी हैं। इसलिए यहां विभिन्न उद्देश्यों से आने वाली महिला कर्मचारियों और महिला की संख्या भी अधिक है। महिलाओं की जरूरतों और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए महावितरण ने हिरकणी कक्ष की शुरूआत की है। इस कमरे में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अभियंता सुनील काकड़े के साथ रास्तापेठ के अधीक्षण अभियंता ज्ञानदेव पडलकर, संजीव नेहटे (सिविल), कार्यकारी अभियंता नितिन थिटे, प्रवीण पंचमुख (स्था.), अति अतिरिक्त अधिकारी उपस्थित थे . इस अवसर पर अभियंता अजय सूल सहित बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी उपस्थित थीं।