26 जुलाई को कात्रज से सिंहगड (K2S) मानसून एडवेंचर रेस का रोमांच
महेंद्र लोकरे ने दी जानकारी; कात्रज सुरंग से सिंहगड किले तक 21 किमी का साहसी सफर

लोकरे ने बताया कि, “K2S मॉनसून एडवेंचर रेस 2.0 एक अनोखी प्रतियोगिता है जिसमें प्रतिभागियों को कात्रज सुरंग के अंतिम छोर से सिंहगड किले के तल तक 13 पहाड़ियों के बीच 21 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास और सहनशक्ति की सच्ची परीक्षा है। इस प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमे K2S ट्रेलब्लेजर (प्रतिस्पर्धात्मक दौड़) – 21 किमी और K2S एडवेंचर रन – 7 किमी यह दो श्रेणियाँ है. प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 रखी गई है।
K2S ट्रेलब्लेजर की शुरुआत सुबह 7 बजे पुराने कात्रज टनल से होगी और 7 घंटे के भीतर सिंहगड किले के तल तक पहुंचना अनिवार्य होगा। K2S एडवेंचर रन सुबह 8 बजे शुरू होगी, जिसमें प्रतिभागी दौड़, ट्रेक या वॉक का विकल्प चुन सकते हैं। हर उम्र के प्रतिभागियों के लिए आकर्षक नकद पुरस्कारों के साथ सभी को टाइमिंग बिब, ड्राय-फिट टी-शर्ट, फिनिशर मेडल, पोस्ट-रेस स्नैक्स, मेडिकल इमरजेंसी सेवा, माउंटेन रेस्क्यू वॉलंटियर्स की सुविधा दी जाएगी, ऐसा भी उन्होंने कहा.
महेंद्र लोकरे ने अपील की, “इस मानसून में खुद को चुनौती दें, सीमाएं लांघें और प्रकृति की गोद में एक अविस्मरणीय साहसिक यात्रा का अनुभव लें। इस स्पर्धा में अधिक से अधिक लोग भाग लें और साहस, सहनशक्ति व प्रकृति के संगम का आनंद लें।”